विजयवाडा: भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) की इस माह के अंत तक नौ और शाखाएं खुलेंगी, जिसके बाद उसकी कुल शाखाओं की संख्या 60 हो जाएगी. बैंक की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमण्यन ने आज यहां बैंक की 51वीं शाखा का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बैंक की […]
विजयवाडा: भारतीय महिला बैंक (बीएमबी) की इस माह के अंत तक नौ और शाखाएं खुलेंगी, जिसके बाद उसकी कुल शाखाओं की संख्या 60 हो जाएगी. बैंक की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक उषा अनंतसुब्रमण्यन ने आज यहां बैंक की 51वीं शाखा का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बैंक की योजना अगले साल कुछ और शाखाएं खोलने की हैं, लेकिन इस बारे में फैसला बोर्ड द्वारा लिया जाएगा. बैंक का जमा इस समय 800 करोड रुपये व रिण 400 करोड रुपये पर है. अनंतसुब्रमण्यन ने कहा कि बैंक इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है. जल्द ही यह मोबाइल बैंकिंग सेवाएं भी शुरु करेगा, जो एंड्रायड प्लेटफार्म पर होंगी. उन्होंने कहा कि बैंक की प्राथमिकता महिलाओं में वित्तीय साक्षरता का प्रसार है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.