24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेयर बाजार में तेजी, रुपया मजबूत, सोने की चमक घटी

मुंबई : फेडरल रिजर्व द्वारा तत्काल ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना घटने के बीच आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 299 अंक की बढत के साथ एक माह के निचले स्तर से उबर गया. डालर के मुकाबले रुपया भी 11 पैसे मजबूत हुआ. अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकडों से अब उम्मीद बंधी है […]

मुंबई : फेडरल रिजर्व द्वारा तत्काल ब्याज दरों में बढोतरी की संभावना घटने के बीच आज बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 299 अंक की बढत के साथ एक माह के निचले स्तर से उबर गया. डालर के मुकाबले रुपया भी 11 पैसे मजबूत हुआ. अमेरिका के कमजोर आर्थिक आंकडों से अब उम्मीद बंधी है कि फेडरल रिजर्व जल्द ब्याज दरों में बढोतरी नहीं करेगा.

हालांकि, मुंबई, चेन्नई व कोलकाता में सोने की कीमतों में 100 से 140 रुपये की गिरावट आई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 185 रुपये टूटकर तीन माह के निचले स्तर 26,165 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. कल के कारोबार में एक माह के निचले स्तर पर पहुंचने वाला बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स आज 298.67 अंक या 1.05 प्रतिशत की बढत के साथ 28,736.38 अंक पर पहुंच गया. इससे पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 492.70 अंक टूटा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 90.15 अंक या 1.04 प्रतिशत की बढत के साथ 8,723.30 अंक पर पहुंच गया. खुदरा निवेशकों की मांग से स्माल कैप व मिड कैप शेयरों में भी तेजी आई.

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया डालर के मुकाबले 11 पैसे या 0.18 प्रतिशत की बढत के साथ 62.70 प्रति डालर पर बंद हुआ. दो दिन में रुपया 27 पैसे मजबूत हुआ है. सिंगापुर के बाजार में सोना 30 सेंट टूटकर 1,154.51 डालर प्रति औंस पर आ गया. चांदी 0.4 प्रतिशत के नुकसान से 15.58 डालर प्रति औंस पर आ गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें