न्यूयार्क : भारत में निवेश माहौल में सुधार के साथ दक्षिण एशियाई देश के लिये दुनिया की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बनने का समय बहुत दूर नहीं है. ‘ब्रिकी’ शब्द देने वाले जिम ओ नील ने यह बात कही है. उन्होंने हाल में दिये एक बयान में कहा है, ‘निश्चित पूर्वक यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि भारत की अर्थव्यवस्था जल्दी ही चीन और अमेरिका के बाद दुनिया की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवस्था होगी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि निवेश माहौल सुधर रहा है वह समय बहुत दूर नहीं है.’
प्रोजेक्ट सिंडिकेट वेबसाइट पर पोस्ट की गयी उनकी टिप्पणी के अनुसार, ‘भारतीय अर्थव्यवस्था 2017 तक इटली और ब्राजील को पीछे छोडकर दुनिया की सातवीं सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन सकती है, 2020 तक इस बात की काफी संभावना है कि वह फ्रांस तथा ब्रिटेन को पीछे छोड देगा और पांचवी सबसे बडी अर्थव्यवस्था बन जाएगी.’ ओ नील हाल ही में भारत में थे. उन्होंने वृद्धि की संभावना के आधार पर 2001 में ब्राजील, रुस, भारत और चीन के समूह के लिये ब्रिक शब्द दिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.