28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बैंक कर्ज 10.39 प्रतिशत बढकर 64,53,394 करोड रुपये पर पहुंचा

मुंबई : बैंकों से ली गई कर्ज राशि गत 20 फरवरी को समाप्त पखवाडे में 10.39 प्रतिशत बढकर 64,53,394 करोड रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 58,45,833 करोड रुपये थी. रिजर्व बैंक के हालिया आंकडों के अनुसार दूसरी ओर इस अवधि में बैंकों की जमायें 11.85 प्रतिशत बढकर 84,74,824 करोड […]

मुंबई : बैंकों से ली गई कर्ज राशि गत 20 फरवरी को समाप्त पखवाडे में 10.39 प्रतिशत बढकर 64,53,394 करोड रुपये पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 58,45,833 करोड रुपये थी. रिजर्व बैंक के हालिया आंकडों के अनुसार दूसरी ओर इस अवधि में बैंकों की जमायें 11.85 प्रतिशत बढकर 84,74,824 करोड रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल इसी पखवाडे में 75,76,609 करोड रुपये पर थी.

पिछले पखवाडे में बैंकों के कर्ज में 10.38 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गयी थी, जबकि उनकी जमा 11.77 प्रतिशत बढी. इस दौरान बैंकों की बचत जमायें 11.81 प्रतिशत बढकर 7,69,079 करोड रुपये हो गई जो कि पिछले साल इस दौरान 6,87,838 करोड रुपये थी. इस दौरान सावधि जमा 11.85 प्रतिशत बढकर 77,05,748 करोड रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी पखवाडे में 68,88,771 करोड रुपये थी.

दिसंबर 2014 को समाप्त तिमाही के दौरान बैंकों की जमा और उधारी क्रमश: 10.9 और 10.1 प्रतिशत रही, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 15.4 प्रतिशत और 14.2 प्रतिशत थी. दिसंबर 2014 के अंत में बैंकों की कुल जमा राशि में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी 73.3 प्रतिशत रही, जबकि कुल उधार में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी 71.2 प्रतिशत रही. उसके बाद कुल जमा राशि में निजी क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी 19.2 प्रतिशत और उधार में निजी क्षेत्र के बैंकों की हिस्सेदारी 21 प्रतिशत रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें