24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंडाल्को और जिंदल पावर को नीलामी के तीसरे दिन एक-एक कोयला ब्‍लॉक मिले

नयी दिल्ली: कोयला ब्‍लॉक की दूसरे चरण की नीलामी के तीसरे दिन हिंडाल्को इंडस्टरीज और जिंदल पावर ने एक-एक ब्‍लॉक हासिल किए.हिंडाल्को इंडस्टरीज ने झारखंड में डुमरी कोयला ब्‍लॉक 9,809 करोड़ रुपये की बोली लगा कर हासिल किया जबकि जिंदल पावर ने छत्तीसगढ में तारा कोयला ब्‍लॉक 2,103 करोड़ रुपये में हासिल किया. महाराष्ट्र में […]

नयी दिल्ली: कोयला ब्‍लॉक की दूसरे चरण की नीलामी के तीसरे दिन हिंडाल्को इंडस्टरीज और जिंदल पावर ने एक-एक ब्‍लॉक हासिल किए.हिंडाल्को इंडस्टरीज ने झारखंड में डुमरी कोयला ब्‍लॉक 9,809 करोड़ रुपये की बोली लगा कर हासिल किया जबकि जिंदल पावर ने छत्तीसगढ में तारा कोयला ब्‍लॉक 2,103 करोड़ रुपये में हासिल किया.
महाराष्ट्र में नेराद मालेगांव कोयला ब्‍लॉक के लिये बोली जारी थी. कोयला सचिव अनिल स्वरुप ने ट्वीट किया ‘डुमरी ब्‍लॉक के लिये हिंडाल्को ने सर्वाधिक 2,127 रुपये प्रति टन की बोली लगायी वहीं जिंदल पावर ने तारा कोयला ब्‍लॉक के लिये 126 रुपये प्रति टन की बोली लगायी.’एक अधिकारी ने बताया ‘डुमरी के लिये 2,125 रुपये प्रति टन की बोली आयी. नेराडा मालेगांव के लिये बोली 413 रुपये प्रति टन से शुरू हुई.’
हजारीबाग जिले के झारखंड में स्थित डुमरी ब्‍लॉक पर आठ कंपनियों की नजर थी. यहां निकाले जाने योग्य भंडार 4.613 करोड़ टन है. इसे हासिल के लिए दौड़ में बाल्को, ईस्टर्नरेंज कोल माइनिंग प्राइवेट लि., हिंडाल्को इंडस्टरीज लि., लेकव्यू डीलट्रेड प्राइवेट लि., रुंगटा माइन्स लि., नैचुरल र्सिोसेज प्राइवेट लि., सेसा स्टरलाइट लि. और उषा मार्टिन लि. शामिल थी.यह ब्लाक पहले निलाचल आयरन एंड पावर लि. को दिया गया था और खनन पट्टे के लिये वन विभाग की पक्की मंजूरी का इंतजार है.
छत्तीसगढ के सरगुजा जिले में स्थित तारा ब्लाक के लिये नौ कंपनियां , अदाणी पावर लि., अदाणी पावर राजस्थान लि., अदाणी पावर महाराष्ट्र लि., एथेना छत्तीसगढ पावर लि., जिंदल पावर लि., जेएसडब्ल्यू एनर्जी लि., केएसके महानदी पावर कंपनी लि., लैंको अमरकंटक पावर लि. और रतन इंडिया नासिक पावर लि. होड में थीं. इस ब्‍लॉक में 16.69 करोड़ टन कोयला निकलने की संभावना है.
पूर्व में इसे छत्तीसगढ मिरनल डेवलपमेंट कारपोरेशन को आबंटित किया गया था. नेराद मालेगांव ब्लाक से 1.03 करोड़ टन कोयला निकलने का अनुमान है. पूर्व में इस ब्लाक को गुप्ता मेटेलिक्स एंड पावर लि. तथा मेसर्स गुप्ता कोलफील्ड्स एंड वाशरीज लि. को आबंटित किया गया था.
इस ब्लाक के लिए गोदावरी पावर एंड इस्पात लि., गेस इंडस्टरीज लि., इंद्रजीत पावर प्राइवेट लि., ओसीएल आयरन एंड स्टील लि. तथा सनफ्लैग आयरन एंड स्टील कंपनी लि. दौड़ में हैं. दूसरे चरण में कुल 15 कोयला ब्लाक नीलाम किए जाने है. ये उत्पादन के लिये तैयार श्रेणी में रखे गये हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें