24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्री बजट रैली के दौरान आज शेयर बाजार में दिखा प्री बजट करेक्शन, सेंसक्स-निफ्टी लुढके

मुंबई : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. पिछले सात सत्रों से प्री बजट रैली पर सवार भारतीय शेयर बाजार में इसे प्री बजट करेक्शन माना जा रहा है. सुबह सवा नौ बजे बाजार हल्के दबाव के साथ दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक बीएसइ […]

मुंबई : सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन आज भारतीय शेयर बाजार के दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली. पिछले सात सत्रों से प्री बजट रैली पर सवार भारतीय शेयर बाजार में इसे प्री बजट करेक्शन माना जा रहा है. सुबह सवा नौ बजे बाजार हल्के दबाव के साथ दोनों महत्वपूर्ण सूचकांक बीएसइ व एनएसइ खुले और दस बजे के लगभग सेंसेक्स 267 अंक तक लुढक गया. बाजार में यह गिरावट 0.91 प्रतिशत है. सेंसेक्स इस समय के आसपास 29194 अंक पर कारोबार कर रहा है.
वहीं, निफ्टी में 58 अंक की गिरावट दर्ज की गयी. दस बजे के आसपास पास निफ्टी 8837 अंक के आसपास कारोबार कर रहा था. बाजार में यह गिरावट 0.65 प्रतिशत के लगभग है. बैंकिंग शेयरों पर दबाव का सिलसिला आज दूसरे दिन भी देखने को मिली. बैंक निफ्टी में आज गिरावट देखी गयी. बंबई शेयर बाजार में आज बीएसइ मिड कैप और बीएसइ स्मॉल कैप को छोड़ कर सभी सूचकांक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
आज बाजार में धातु शेयर बेहतर कारोबार करते दिख रहे हैं. आज के कारोबारी सत्र में डीएलफ, हिंडाल्को, टाटा स्टील, जिंदल स्टील और भेल बाजार में टॉप गेनर बने. वहीं, रिलायंस, आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी, टाटा पॉवर व विप्रो टॉप लूजर बने. जानकार इस गिरावट के बावजूद बाजार में अभी और प्री बजट रैली दिखने की उम्मीद रख रहे हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें