नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इंफोसिस 20 करोड़ डॉलर (1,200 करोड़ रुपये) के नकदी सौदे में अमेरिका की स्वचालन प्रौद्योगिकी कंपनी पनाया खरीदेगी. इंफोसिस ने एक बयान में कहा कि यह सौदा इंफोसिस की ‘नवीनीकरण और नवीन’ की नीति का अंग है, ताकि स्वचालन नवोन्मेष और कृत्रिम प्रतिभा (आटिफिशियल इंटेलिजेंस) का फायदा उठाने के लिए मौजूदा सेवा प्रणाली की प्रतिस्पर्धात्मकता और उत्पादकता बढाई जा सके.इंफोसिस के सीइओ विशाल सिक्का ने कहा कि पनाया का अधिग्रहण इंफोसिस की सेवा प्रणाली के नवीनीकरण और इसे विशिष्ट बनाने की प्रक्रिया का प्रमुख कदम है.
उन्होंने कहा कि इससे हमारे लोगों की क्षमता बढ़ाने और एक ही तरह के नीरस काम से अपने आप को आजाद करने में मदद मिलेगी, ताकि हम अपने ग्राहकों के सामानेवाली महत्वपूर्ण और रणनीति चुनौतियों पर ज्यादा ध्यान आकर्षित कर सकें. पनाया की क्लाउडक्वालिटी से इंफोसिस को अपनी सेवा प्रणाली में स्वचालन लाने में मदद मिलेगी. यह सौदा 31 मार्च, 2015 से पहले पूरा होने की उम्मीद है. सिक्का को पिछले साल निदेशक मंडल में शामिल किये जाने के बाद से इंफोसिस अधिग्रहण के लिए प्रयास करती रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.