22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगभग आठ महीने बाद बढे पेट्रोल, डीजल के दाम

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने के साथ तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 82 पैसे और डीजल के दाम 61 पैसे प्रति लीटर बढा दिए. इससे पहले, अगस्त, 2014 में पेट्रोल और डीजल के दाम बढाए गए थे.पेट्रोलियम कंपनियों ने आज घोषणा की कि दिल्ली में कल […]

नयी दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी आने के साथ तेल कंपनियों ने आज पेट्रोल के दाम 82 पैसे और डीजल के दाम 61 पैसे प्रति लीटर बढा दिए. इससे पहले, अगस्त, 2014 में पेट्रोल और डीजल के दाम बढाए गए थे.पेट्रोलियम कंपनियों ने आज घोषणा की कि दिल्ली में कल से पेट्रोल की कीमत 57.31 रुपये प्रति लीटर होगी जो अभी 56.49 रपये लीटर है, जबकि डीजल की कीमत 46.62 रुपये लीटर होगी जो कि अभी 46.01 रुपये प्रति लीटर है.

इससे पहले पेट्रोल और डीजल के दाम में 4 फरवरी को कमी की गई थी. उस समय, पेट्रोल की कीमत में 2.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल में 2.25 रुपये लीटर की कटौती की गई थी.

पेट्रोल, डीजल में आज की गई वृद्धि से पहले अगस्त, 2014 से अब तक पेट्रोल की कीमतों में दस बार और अक्तूबर, 2014 से अब तक डीजल की कीमत में छह बार कटौती की जा चुकी है. आज की मूल्य वृद्धि के बाद भी पेट्रोल की कीमत सितंबर, 2010 के बाद से सबसे कम है, जबकि डीजल की कीमत मार्च, 2013 से निचले स्तर पर है.

कुल मिलाकर, अगस्त से पेट्रोल के दाम 17.11 रुपये प्रति लीटर और अक्तूबर से डीजल के दाम 12.96 रपये प्रति लीटर तक घटाए जा चुके हैं. कीमतों में कटौती और अधिक हो सकती थी, लेकिन लगातार चार बार उत्पाद शुल्क बढाए जाने की वजह से ऐसा नहीं हो सका. सरकार ने पेट्रोल पर कुल उत्पाद शुल्क 7.75 रपये लीटर और डीजल पर 7.50 रपये प्रति लीटर बढाया.

इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा, पेट्रोल और डीजल दोनों के अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढने और डालर के मुकाबले रपये में गिरावट, इन दोनों प्रभावों से दाम बढाने पडे हैं. कंपनी ने कहा है कि कीमतों में उतार..चढाव और रपया-डालर की विनिमय दर पर पैनी नजर रखी जाएगी और बाजार के घटनाक्रमों का भविष्य में मूल्य पर असर दिखेगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें