नयी दिल्ली : म्यूचुअल फंड कंपनियों का बैंक शेयरों पर भरोसा बरकरार है. म्यूचुअल फंड प्रबंधकों का बैंक शेयरों में जनवरी में निवेश बढकर 76,000 करोड रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया. म्यूचुअल फंड का एक साल पहले जनवरी में बैंकों के शेयरों में निवेश 30,339 करोड रुपये था.
म्यूचुअल फंड कंपनियां छोटे निवेशकों से धन जुटाकर उसे शेयरों, विभिन्न बांडपत्रों, आदि में निवेश करती हैं. भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास उपलब्ध आंकडों के अनुसार बैंक शेयरों में उनका निवेश 31 जनवरी 2015 को 76,061 करोड रुपये रहा. यह राशि इन कोषों के पास उपलब्ध कुल 3.55 लाख करोड रुपये की प्रबंधन अधीन संपत्ति का 21.4 प्रतिशत है.
यह लगातार चौथा मौका है जब म्यूचुअल फंड उद्योग का निवेश बैंक शेयरों में बढा है. इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में क्षेत्र में निवेश 72,835 करोड रुपये था. म्यूचुअल फंड कंपनियां बैंक शेयरों में अपना निवेश पिछले साल जनवरी से बढा रही हैं लेकिन सितंबर में उनका क्षेत्र में निवेश स्तर घटा है.
उद्योग ने फिर से अक्तूबर में निवेश बढाया और यह क्रम अभी तक जारी है. बैंक शेयरों के बाद जनवरी में साफ्टवेयर दूसरा सबसे आकर्षक क्षेत्र रहा. क्षेत्र में 35,463 करोड रुपये का निवेश किया गया. उसके बाद म्यूचुअल फंडों का निवेश क्रमश: औषधि (24,366 करोड रुपये), वाहन (23,178 करोड रुपये) तथा वित्त (21,993 करोड रुपये) का स्थान रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.