नयी दिल्ली: दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही 2014-15 में दोगुना होकर 1436.5 करोड रुपये हो गया.कंपनी का कहना है कि मोबाइल डेटा आय में लगातार वृद्धि के कारण आलोच्य तिमाही में उसका मुनाफा बढा. कंपनी ने पूर्व वर्ष की समान तिमाही में 610.2 करोड रुपये का मुनाफा कमाया था.
आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय 5.8 प्रतिशत बढकर 23,288.1 करोड रुपये हो गई जो कि पूर्व वर्ष में 21,960.7 करोड रुपये थी.इस दौरान कंपनी का भारतीय कारोबार 12.6 प्रतिशत बढा। उसकी मोबाइल से आय 13 प्रतिशत तथा टेलीमीडिया से आय 13.2 प्रतिशत बढी.
इस दौरान 20 देशों में कंपनी का ग्राहक आधार 31.29 करोड रहा. बीएसई में कंपनी का शेयर आज 1.0 प्रतिशत टूटकर 367.85 रु प्रति शेयर पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.