मुंबई : बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरूआती नुकसान से उबरकर लगभग कल के स्तर पर बंद हुआ. कोषों की लिवाली तथा रूपये में मामूली सुधार से सेंसेक्स को शुरूआती दबाव से उबरने में मदद मिली.कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 19,126.82 तक नीचे चला गया था. सेंसेक्स अंत में कल की तुलना में 2.64 अंक या 0.01 प्रतिशत के नुकसान से 19,345.70 अंक पर बंद हुआ. पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स में 955 से अधिक अंक का नुकसान दर्ज हो चुका है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 13.05 अंक या 0.23 फीसद के नुकसान से 5,742 अंक पर आ गया.
एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 51.04 अंक या 0.44 प्रतिशत के नुकसान से 11,505.51 अंक पर आ गया. रूपया एक समय गिरकर 61 प्रतिशत डालर तक गिर गया था पर बाद में कुछ सुधर कर शेयर बाजार बंद होने के समय यह 60.88 प्रति डालर पर चल रहा था. वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि सरकार दीर्घावधि के प्रवासी निवेश हासिल करने के लिए कदम उठाएगी. उनके इस बयान से रूपये में कुछ सुधार आया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.