23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएमडब्ल्यू ने आई3 इलेक्ट्रिक कार से पर्दा हटाया

फ्रैंकफर्ट : लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई आई3 इलेक्ट्रिक कांपैक्ट कार से पर्दा उठाया है. इस कार में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है जिससे कार का वजन कम रखकर इसका माइलेज बढ़ाया जा सके. कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नारबर्ट रेथोफर ने न्यूयार्क में कार को पेश करते हुए कहा कि […]

फ्रैंकफर्ट : लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई आई3 इलेक्ट्रिक कांपैक्ट कार से पर्दा उठाया है. इस कार में कार्बन फाइबर का उपयोग किया गया है जिससे कार का वजन कम रखकर इसका माइलेज बढ़ाया जा सके.

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नारबर्ट रेथोफर ने न्यूयार्क में कार को पेश करते हुए कहा कि आई3 ‘पैदाइशी इलेक्ट्रिक’ कार है. उन्होंने कहा कि आई3 का विनिर्माण जर्मनी के लेइपजिग में किया गया है और यह महज 7.2 सेकेंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.

एक्सटेंडर गैस इंजन के विकल्प के साथ यह कार 300 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है. कार की शुरूआती कीमत 34,950 यूरो (46,000 डालर) होगी और यह नवंबर में जर्मनी एवं अन्य यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. कंपनी इसे अगले साल अमेरिका, जापान और चीन में उपलब्ध कराएगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें