Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
दावोस : डब्ल्यूईएफ की बैठक में मौजूदगी के लिहाज से भारत 5वां सबसे बड़ा देश
दावोस : यहां चल रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) बैठक में भागीदारों की संख्या के लिहाज से भारत पांचवा सबसे बड़ा देश है. भारत से 120 पंजीकृत भागीदार इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं. यही नहीं, यहां की सड़कों पर दौड़ रही बसों पर ‘मेक इन इंडिया’ के नारे वाले बैनर लगे हैं. 791 […]
दावोस : यहां चल रहे विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) बैठक में भागीदारों की संख्या के लिहाज से भारत पांचवा सबसे बड़ा देश है. भारत से 120 पंजीकृत भागीदार इस सम्मेलन में शिरकत कर रहे हैं.
यही नहीं, यहां की सड़कों पर दौड़ रही बसों पर ‘मेक इन इंडिया’ के नारे वाले बैनर लगे हैं. 791 भागीदारों के साथ अमेरिका शीर्ष पर है, जबकि 283 भागीदारों के साथ ब्रिटेन दूसरे स्थान पर है. मेजबान देश स्विट्जरलैंड के 280 भागीदार इसमें शामिल हैं.
इसी तरह, 126 प्रतिनिधिमंडलों के साथ जर्मनी चौथे पायदान पर है. चीन से 56 भागीदार, जबकि फ्रांस से 96, रुस से 67, जापान से 89 और दक्षिण अफ्रीका से 54 भागीदार इसमें शामिल हुए हैं.
कुल मिलाकर दुनियाभर से 1,500 कारोबारी नेता इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 100 उद्योगपति भारत से हैं. वहीं विभिन्न देशों के 40 राष्ट्राध्यक्ष और अन्य 100 सरकारी अधिकारी इसमें शामिल हो रहे हैं. इनमें भारत से दो केंद्रीय मंत्री और दो मुख्यमंत्री शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement