गैर सरकारी संस्था ऑक्सफैम के सर्वे में एक चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. सर्वे में कहा गया है कि 2016 में दुनिया की आधी दौलत यहां के केवल एक प्रतिशत लोगों के पास होगी. सर्वे में कहा गया है कि इन एक प्रतिशत लोगों की संपत्ति में इस एक साल में दोगुणी बढ़ोतरी हो जायेगी. ऑक्सफैम के अनुसार जहां 2009 में इन लोगों की सम्पत्ति में 44 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई, वहीं 2014 में 48 फ़ीसदी की वृद्धि देखी गई. ऑक्सफैम ने यह भी चेतावनी दी है कि असमानता का यह विस्फोट वैश्विक ग़रीबी के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ी बाधा बन सकता है.
ऑक्सफैम चैरिटी की रिपोर्ट के अनुसार 2016 तक एक फीसदी लोगों के पास बाकी 99 फीसदी लोगों से ज्यादा धन हो जाएगा. यह बात ऑक्सफैम के एमडी ने दावोस में बुधवार से शनिवार तक आयोजित होने जा रही वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम (डब्ल्यूईएफ)की मीटिंग के मद्देनजर कही. वह डब्ल्यूईएफ के उपाध्यक्ष भी हैं. उन्होंने मीटिंग में भाग लेने वाले दुनिया भर के नेताओं से उन निहित स्वार्थों पर शिकंजा कसने को कहा जो दुनिया को न्यायसंगत और अधिक संपन्न बनाने के रास्ते में रुकावट पैदा करते हैं.
ऑक्सफैम चैरिटी ने स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वार्षिक वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में यह रिपोर्ट जारी की. रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनिया के 80 अमीर लोगों के पास 1.9 खरब डॉलर (करीब 120 खरब रुपए) संपत्ति है. वैश्विक तौर पर 3.5 अरब लोगों के पास इतनी संपत्ति है. पिछले साल अरबपतियों की संख्या 85 थी. साथ ही, लाखों की संख्या में दुनियाभर के एक फीसदी अमीर लोगों के पास दुनिया की आधी संपत्ति है.
अगर इसी तरीके से अमीरों की संख्या ब़ढ़ती रही तो एक फीसदी लोगों के पास अन्य 99 फीसदी से ज्यादा संपत्ति हो जाएगी. रपट में कहा गया है कि असमानता में विस्फोट से वैश्विक गरीबी के खिलाफ लडाई की धार कुंद हो रही है वह भी ऐसे समय में जबकि नौ में से एक व्यक्ति को पर्याप्त भोजन नहीं मिलता. इसके अलावा एक अरब से अधिक लोग अब भी 1.25 डालर प्रति दिन से भी कम आय पर गुजारा करते हैं.
दुनिया के दस सबसे अमीर व्यक्ति
दुनिया के दस सबसे अमिर लोगों में बिल गेट्स नंबर एक पर हैं. इनकी संपत्ति 4694 अरब रुपये है. गेट्स के बाद कार्लोस सिम हेलू (4447 अरब रुपये) दूसरे, अमनसियो ऑर्टेडा (3953 अरब रुपये) तीसरे, वॉरेन बफेट (3595 अरब रुपये) चौथे, लैरी एलिसन (2965 अरब रुपये) पांचवें, चार्ल्स कोच, डेविड कोच (2471 अरब रुपये) छठे, शेल्डन एडल्सन (2347 अरब रुपये) सातवें, क्रिस्टी वॉल्टन (2285 अरब रुपये) आठवें, जिम वॉल्टन (2143 अरब रुपये) नौवें और लिलेन बेटेनकोर्ट (2131 अरब रुपये) दसवें नंबर पर हैं.
दावोस शिखर सम्मेलन : जेटली व गोयल लेंगे भाग
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) का पांच दिन का दावोस शिखर सम्मेलन मंगलवार को शुरू हो रहा है. इसमें 2,500 से अधिक राजनीतिक व कारोबार जगत के नेता भाग लेंगे. भारत की ओर से सम्मेलन में वित्त मंत्री अरूण जेटली व बिजली मंत्री पीयूष गोयल हिस्सा लेंगे. इसके अलावा देश के 100 से अधिक उद्योगपति भी सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे. यह सम्मेलन 20 से 24 जनवरी तक चलेगा. स्विट्जरलैंड के दावोस में होने वाली इस बैठक में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमणियन व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे.
पांच दिन के इस शिखर सम्मेलन में 40 देशों के राष्ट्राध्यक्ष भाग लेंगे. इनमें जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और स्विट्जरलैंड की राष्ट्रपति सिमोनेता सोमरुगा शामिल हैं. यह बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि विश्व अर्थव्यवस्था कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है. इस बीच ऑक्सफैम की रपट से दुनियाभर के आर्थिक विशेषज्ञ सकते में हैं. डब्ल्यूईएफ की 45वीं सालाना बैठक का विषय इस बार ‘न्यू ग्लोबल कंटेक्स्ट’ रखा गया है.
फ्रांस में हालिया आतंकवादी हमले के मद्देनजर इसमें आतंकवाद के मुद्दे पर भी विचार विमर्श होगा. डब्ल्यूईएफ ने कहा है कि यह बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि वैश्विक स्थिरता के लिए अंतरराष्ट्रीय विवादों का जोखिम सबसे बडा खतरा है. इटली के प्रधानमंत्री मातियो रेंजी, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा, तुर्की के प्रधानमंत्री अहमद दावूतोगलू, ट्यूनिशिया के राष्ट्रपति बेजी केइड इसेबसी और अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी इसमें भाग ले रहे हैं.
सम्मेलन में भारत की ओर से टाटा ग्रुप के प्रमुख साइरस मिस्त्री, रिलायंस इंडस्टरीज के मुकेश अंबानी, आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक चंदा कोचर, जेट एयरवेज के नरेश गोयल, टीसीएस के एन चंद्रशेखरन व भारतीय स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरंधति भट्टाचार्य के भाग लेने की संभावना है. इसके अलावा बजाज आटो के चेयरमैन राहुल बजाज, भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमन सुनील मित्तल, उदय कोटक, इन्फोसिस के विशाल सिक्का, अजीम प्रेमजी, आदि गोदरेज, नवीन जिंदल व सज्जन जिंदल भी उपस्थित रहेंगे. वैश्विक उद्योगपतियों में अलीबाबा के प्रमुख जैक मा, माइक्रोसाफ्ट के सत्य नाडेला, याहू की मारिसा मायर और फेसबुक के सीओओ शेरिल सैंडबर्ग भी इसमें मौजूद रहेंगे. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा का भी सम्मेलन में शामिल होने का कार्यक्रम है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.