नयी दिल्ली : श्रम मंत्रालय ने संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए एकल स्मार्टकार्ड जारी करने की योजना बनायी है. इसके जरिये कर्मचारियों को पेंशन,भविष्य निधि तथा स्वास्थ्य बीमा जैसी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत लाभ प्राप्त करने में मदद मिलेगी.
मंत्रालय कर्मचारियों के ब्योरे मसलन सार्वभौमिक भविष्य निधि खाता संख्या (यूएएन),आधार, पैन व बैंक खाता संख्या के साथ बैंक शाखाओं कै आइएफएससी कोड को स्मार्ट कार्ड से जोड़ेगा.
इस कार्ड का उपयोग कर्मचारियों व उन पर आश्रित लोगों को सरकार द्वारा कमचारी भविष्य निधि संगठन (इपीएफओ) व कर्मचारी राज्य बीमा निगम (इएसआइसी) जैसे निकायों के जरिये दी जाने वाली विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लिए पहचान, उम्र, पता, बैंक खाता तथा निर्भर व्यक्तियों के सत्यापन में किया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.