Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
टीसीएस के शुद्ध लाभ में तीसरी तिमाही में मामूली कमी, कुल आय में 15 फीसदी इजाफ़ा
मुंबई : देश की सबसे बडी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज (टीसीएस) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 5,328 करोड रुपये रहा. हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय 15 प्रतिशत बढकर 24,501 करोड रुपये हो गयी. एक साल पहले इसी तिमाही में […]
मुंबई : देश की सबसे बडी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसिज (टीसीएस) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 0.1 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 5,328 करोड रुपये रहा. हालांकि, इस दौरान कंपनी की कुल आय 15 प्रतिशत बढकर 24,501 करोड रुपये हो गयी.
एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 5,333 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 21,294 करोड रुपये रही. टाटा समूह की कंपनी टीसीएस के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी एन. चंद्रशेखरन ने आज शाम कंपनी के तिमाही परिणाम जारी करते हुये कहा, हम उद्योग में सबसे अधिक वृद्धि हासिल करने के रास्ते पर आगे बढ रहे हैं.
उन्होंने कहा, हमने परंपरागत तौर पर उद्योग के लिये कमजोर रहने वाली इस तिमाही में अपनी गतिविधियों को बनाये रखा है. हमारे विविधीकृत उद्योगों और अहम बाजारों में उपस्थिति के चलते कुछ क्षेत्रों में मौसम की सुस्त मांग की स्थिति का मुकाबला करने में मदद मिली है. अक्तूबर से दिसंबर 2014 की अवधि में कंपनी ने कुल 16,561 कर्मचारियों को अपने साथ जोडा है, जिन्हें मिलाकर उसके कर्मचारियों की कुल संख्या 3,18,625 तक पहुंच गई. इस दौरान कंपनी छोडकर जाने वालों का अनुपात 13.4 प्रतिशत रहा.
आलोच्य तिमाही के दौरान टीसीएस ने 10 करोड डालर का एक और पांच करोड डालर से अधिक के तीन और 50 लाख डालर मूल्य के 20 ग्राहकों को अपने साथ जोडा.
कंपनी ने अपने एक रुपये के शेयर पर पांच रुपये का लाभांश देने की घोषणा की है. इस दौरान कंपनी की प्रति शेयर अर्जित आय 27.79 रुपये रही और कंपनी की कर्मचारी कार्यक्षमता क्षमता प्रशिक्षु कर्मचारियों सहित 82.1 और इनके बिना 86.7 प्रतिशत रही. चंद्रशेखरन ने कहा कि कंपनी किसी भी तरह कर्मचारियों की छंटनी नहीं कर रही है.
कंपनी के एचआर विभाग के प्रमुख अजय मुखर्जी ने कहा, कर्मचारियों की क्षमता का बेहतर इस्तेमाल हमारा प्रयास रहा है. प्रशिक्षुओं को छोडकर कर्मचारी क्षमता उपयोग 86 प्रतिशत और प्रशिक्षुओं के साथ 82 प्रतिशत रहा है.
उन्होंने कहा, चालू वित्त वर्ष के दौरान हम कर्मचारियों की भर्ती के लक्ष्य को पार कर लेंगे. कंपनी की भर्ती में मजबूत व्यवसाय वृद्धि झलकती है. टीसीएस के मुख्य वित्तीय अधिकारी राजेश गोपीनाथन ने कहा, मुद्राओं में तीव्र उतार-चढाव से डालर में कमाई प्रभावित हुई लेकिन फिर भी हमने अनुशासन रखते हुये अपने कामकाज को व्यवस्थित रखा और इसके साथ ही ढांचागत सुविधाओं, क्षमता और मानव संसाधन में निवेश बढाया. तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन लाभ 4.6 प्रतिशत बढकर 6,624 करोड रुपये हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement