Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
स्पाइसजेट में अपनी हिस्सेदारी अजय सिंह को स्थानांतरित करेंगे मारन
नयी दिल्ली : संकट में चल रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आज कहा कि उसके प्रवर्तक कलानिधि मारन अपनी सारी हिस्सेदारी अजय सिंह को स्थानांतरित कर देंगे जो कि कंपनी के मूल संस्थापक हैं. मारन कंपनी को फिर से पटरी पर लाने की योजनाओं के तहत यह कदम उठा रहे हैं. प्रधान शेयरधारक व प्रवर्तक […]
नयी दिल्ली : संकट में चल रही विमानन कंपनी स्पाइसजेट ने आज कहा कि उसके प्रवर्तक कलानिधि मारन अपनी सारी हिस्सेदारी अजय सिंह को स्थानांतरित कर देंगे जो कि कंपनी के मूल संस्थापक हैं.
मारन कंपनी को फिर से पटरी पर लाने की योजनाओं के तहत यह कदम उठा रहे हैं. प्रधान शेयरधारक व प्रवर्तक मारन और के ए एल एयरवेज प्राइवेट लिमिटेड ने कंपनी का स्वामित्व, प्रबंधन व नियंत्रण सिंह को स्थानांतरित करने का प्रस्ताव किया था. इस प्रस्ताव को स्पाइसजेट के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में मंजूरी दी गई.
कंपनी ने बीएसई को भी सूचित किया है कि उसने यह कदम स्पाइसजेट के स्वामित्व, प्रबंधन व नियंत्रण के लिए पुनर्गठन व पुनरोद्धार योजना के तहत उठाया है. इस योजना को मंजूरी के लिए नागर विमानन मंत्रालय में दिया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि संकट के दौर से गुजर रही स्पाइसजेट फिर से पटरी पर लौटने के लिए नई पूंजी डालने पर विचार कर रही है. मारन व के ए एल एयरवेज की स्पाइसजेट में 53.48 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके प्रमुख आम शेयरधारकों में टाटा ग्रुप की कंपनी एवार्ट इन्वेस्टमेंट (1.79 प्रतिशत) व कल्पना सिंह (1.41 प्रतिशत) हैं. इनके अलावा खुदरा निवेशकों की हिस्सेदारी 45.69 प्रतिशत है.
कंपनी के अनुसार बोर्ड ने कंपनी से कहा है कि वह इस प्रस्ताव पर मंजूरी के लिए सभी जरुरी व उचित कदम उठाए. इस सौदे में बाजार मूल्य के हिसाब से लगभग 500 करोड रुपये मूल्य के शेयर 53 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी के रुप में सिंह को स्थानांतरित किए जाने हैं.
सन ग्रुप के सीएफओ एस एल नारायणन ने कहा कि वह 53 प्रतिशत से अधिक की सारी इक्विटी हिस्सेदारी सिंह को स्थानांतरित करेगी लेकिन अधिपत्रों (10 प्रतिशत हिस्सेदारी में परिवर्तनीय) के साथ कंपनी में निवेशक बनी रहेगी. नारायणन ने कहा कि कंपनी नई पूंजी भी लगाएगी. इसके बाद सन ग्रुप की इकाई- कलानिधि मारन व के ए एल एयरवेज- प्रवर्तक के रुप में वर्गीकृत नहीं होंगे और यह दर्जा नये निवेशकों को दिया जाएगा.
उन्होंने खुली पेशकश दायित्वों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. स्पाइसजेट के सीओओ संजीव कपूर ने कहा कि कंपनी पुनरोद्धार योजना आज ही नागर विमानन मंत्रालय को सौंपेगी. बीएसई में कंपनी का शेयर आज तीन प्रतिशत चढकर 18.65 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement