19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंकों के कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति का रास्ता साफ, 15 महाप्रबंधकों के नामों में से होगा चुनाव

मुंबई : सरकार द्वारा गठित चयन समिति ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 14 कार्यकारी निदेशकों के तौर पर नियुक्ति के लिए 15 महाप्रबंधकों के नाम छांटे हैं. समिति ने जिन महाप्रबंधकों के नाम छांटे हैं उनमें विजया बैंक के हरिदीश कुमार, बैंक आफ इंडिया के पवन कुमार बजाज, आर ए शंकर नारायणन, एन […]

मुंबई : सरकार द्वारा गठित चयन समिति ने विभिन्न सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 14 कार्यकारी निदेशकों के तौर पर नियुक्ति के लिए 15 महाप्रबंधकों के नाम छांटे हैं.
समिति ने जिन महाप्रबंधकों के नाम छांटे हैं उनमें विजया बैंक के हरिदीश कुमार, बैंक आफ इंडिया के पवन कुमार बजाज, आर ए शंकर नारायणन, एन के साहू, राजकमल वर्मा और चरण सिंह, ओबीसी के अरविंद कुमार जैन, यूनियन बैंक के ऋषभ लोढा, रवि शंकर पांडेय और अजित कुमार रथ, बैंक आफ बड़ौदा के रवीन्द्र पी. मराठे, के वी आर मूर्ति और खारत किशोर पिराजी, सेंट्रल बैंक के उमेश कुमार सिंह और केनरा बैंक के वी के शुक्ला शामिल हैं.
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की अगुवाई वाली समिति ने 25 दिसंबर को 35 उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया था. सूत्रों ने बताया कि दिलचस्प तथ्य यह है कि एक साल पहले साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने वाले सभी 33 महाप्रबंधक इस बार भी साक्षात्कार में शामिल हुए, क्योंकि नई सरकार ने पूर्व की सभी नियुक्तियों को रद्द कर दिया था.
उच्चस्तरीय समिति द्वारा नाम छांटे जाने के बाद अब इन्हें वित्त मंत्री के पास भेजा जाएगा. इसके बाद इन नामों को मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के पास भेजा जाएगा. इस दौरान सतर्कता व अन्य आवश्यक मंजूरियों का काम पूरा किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें