27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर में 96.42 करोड़ पहुंची देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या

नयी दिल्ली : देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या नवंबर में 96.42 करोड़ तक पहुंच गई है, जिसमें नए ग्राहक बनाने के मामले में आइडिया सेलुलर ने बाजी मारी है. दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा आज जारी किए गए आंकडों में यह जानकारी दी गई. ट्राई ने कहा, भारत में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या नवंबर, 2014 […]

नयी दिल्ली : देश में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या नवंबर में 96.42 करोड़ तक पहुंच गई है, जिसमें नए ग्राहक बनाने के मामले में आइडिया सेलुलर ने बाजी मारी है. दूरसंचार नियामक ट्राई द्वारा आज जारी किए गए आंकडों में यह जानकारी दी गई.
ट्राई ने कहा, भारत में दूरसंचार उपभोक्ताओं की संख्या नवंबर, 2014 के अंत तक बढकर 96.42 करोड़ पहुंच गई जो अक्तूबर 2014 के अंत में 96.26 करोड़ थी. इस तरह से 0.16 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की गई. नवंबर, 2014 के अंत तक मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या बढकर 93.7 करोड़ पहुंच गई जो अक्तूबर में 93.53 करोड़ थी, जबकि फिक्स्ड लाइन उपभोक्ताओं की संख्या आधा प्रतिशत घटकर 2.71 करोड़ पर आ गई जो अक्तूबर में 2.72 करोड़ थी. इस माह के दौरान करीब 88 प्रतिशत मोबाइल उपभोक्ता सक्रिय पाए गए.
मोबाइल सेवाओं में वृद्धि की अगुवाई आइडिया सेलुलर ने की और उसने 25.4 लाख नए ग्राहक बनाए जिससे उसके ग्राहकों की कुल संख्या बढकर 14.79 करोड़ पहुंच गई.
इस दौरान, वोडाफोन ने 23.2 लाख नए ग्राहक बनाए, जबकि एयरटेल ने 20 लाख, एयरसेल ने 9.53 लाख, टाटा टेली ने 7.85 लाख, यूनिनार ने 1.93 लाख और वीडियोकान ने 1.51 लाख नए ग्राहक बनाए. सरकारी कंपनी एमटीएनएल ने 19,230 नए मोबाइल ग्राहक बनाए.
वहीं दूसरी ओर, रिलायंस कम्युनिकेशंस ने निष्क्रिय ग्राहक हटाए जाने की वजह से 42 लाख मोबाइल ग्राहक गंवाए. ट्राई ने कहा कि 36.4 लाख उपभोक्ताओं ने अपने दूरसंचार ऑपरेटर बदलने के लिए अनुरोध किया, जिससे सकल एमएनपी अनुरोधों की संख्या नवंबर के अंत तक बढकर 13.94 करोड़ पहुंच गई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें