27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा 2014 : साल के आखिरी दिन सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ हुए बंद

मुंबई : शेयर बाजारों ने साल 2014 को खुशी-खुशी विदा किया. इस साल के आखिरी दिन बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 96 अंक की बढत के साथ 27,499.42 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंक की बढत के साथ 8,282.70 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों […]

मुंबई : शेयर बाजारों ने साल 2014 को खुशी-खुशी विदा किया. इस साल के आखिरी दिन बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 96 अंक की बढत के साथ 27,499.42 अंक पर पहुंच गया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 34 अंक की बढत के साथ 8,282.70 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ने 2014 में पांच साल की सबसे अधिक सालाना बढत दर्ज की है.
नई सरकार की सुधारात्मक पहलों, विदेशी कोषों के सतत प्रवाह व वृद्धि संभावनाओं को लेकर उम्मीद के बीच 2014 में शेयरों का मूल्य बढा. इससे बाजार में निवेशकों की पूंजी 28 लाख करोड रुपये बढ गई.
मजबूत रुख के साथ खुलने के बाद बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 27,527.24 अंक तक चढ गया था. अंत में यह 95.88 अंक या 0.35 प्रतिशत की बढत के साथ 27,499.42 अंक पर बंद हुआ. लगातार चौथे सत्र में सेंसेक्स में लाभ दर्ज हुआ है. चार सत्रों में सेंसेक्स में 290.81 अंक या 1.07 प्रतिशत की बढत दर्ज हुई है. 12 में से 11 खंडों के सूचकांक लाभ के साथ बंद हुए. बिजली, रीयल्टी, टिकाउ उपभोक्ता सामान, फार्मा व तेल एवं गैस कंपनियों के शेयरों में अच्छा लाभ दर्ज हुआ.
वहीं उत्पाद शुल्क रियायत वापस लिए जाने से वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई. इस साल 28 नवंबर को सेंसेक्स ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 28,822.37 अंक भी छुआ. विदेशी निवेशकों ने इस साल शेयरों में लगभग 16 अरब डालर का निवेश किया. वर्ष 2014 में सेंसेक्स में 6,328.74 अंक या 29.89 प्रतिशत की जोरदार बढत दर्ज हुई. यह 2009 के बाद सेंसेक्स में एक साल में सबसे अधिक बढत है. उस समय सेंसेक्स में 7,817 अंक का लाभ दर्ज हुआ था.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 34.45 अंक या 0.42 प्रतिशत की बढत के साथ 8,282.70 अंक पर पहुंच गया. कारोबार के दौरान इसने दिन का उच्चस्तर 8,291 अंक भी छुआ. इस साल निफ्टी 1,978.70 अंक या 31.38 प्रतिशत चढा है. यह भी 2009 के बाद सबसे बडी सालाना बढत है. 4 दिसंबर, 2014 को निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 8,626.95 अंक पर पहुंचा था.
कोटक सिक्योरिटीज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलेश राव ने कहा, ‘हमारा बाजार निवेश का बेहतर विकल्प बना हुआ है. ब्याज दर आधारित या निवेश आधारित शेयरों के प्रति निवेशकों ने रुचि दिखाई. इस बीच, अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने कल 277.92 करोड रुपये के शेयर खरीदे.
वेरासिटी ब्रोकिंग सर्विसेज के शोध प्रमुख जिग्नेश चौधरी ने कहा, बडी कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में स्थानीय शेयर बाजार दिनभर सकारात्मक दायरे में रहा. निफ्टी में इस साल लगभग 31 प्रतिशत की बढत दर्ज हुई है, जो 2009 के बाद की सबसे अधिक बढत है.
क्रिसमस की छुट्टियों के बाद एशियाई बाजारों में सीमित कारोबार हुआ. चीन, हांगकांग और ताइवान के बाजारों में बढत रही, जबकि सिंगापुर का बाजार स्थिर रहा. जापान व दक्षिण कोरिया के बाजार आज बंद रहे.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 में लाभ रहा. भेल का शेयर 2.65 प्रतिशत चढा, जबकि डॉ. रेड्डीज लैब में 2.02 प्रतिशत का लाभ रहा. एनटीपीसी 1.69 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 1.20 प्रतिशत, हिंडाल्को 0.93 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.92 प्रतिशत व टीसीएस में 0.92 प्रतिशत की बढत रही. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर 1.85 प्रतिशत, बजाज ऑटो 0.66 प्रतिशत व मारुति सुजुकी 0.63 प्रतिशत टूट गए.
इस साल भारतीय शेयर बाजार निवेशकों को 30-31 प्रतिशत तक का रिटर्न देने में कामयाब रहा है. यह आंकड़ा पिछले पांच सालों में सर्वाधिक है. बैंकिंग, ऑटो सेक्टर से बाजार को इस साल बड़ा सहारा मिला. आइटी और फार्मा सेक्टर ने भी बेहतर प्रदर्शन किया. इस साल पीएसयू बैंक शेयरों में 65 प्रतिशत बढ़त आयी, ऑटो शेयरों में 65 प्रतिशत, मीडिया शेयरों में 32 प्रतिशत, ऑयल कंपनियों के शेयरों में 13 प्रतिशत की वृद्धि आयी. पूरे साल बैंकिंग सेक्टर में एक्सिस बैंक (94% बढ़त), इंडसइंड बैंक (84% बढ़त) और एसबीआइ (76% बढ़त) के शेयरों ने शानदान प्रदर्शन किया. ऑटो शेयरों में मारुति का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. इसके शेयर के मूल्य में 88 प्रतिशत की साल भर में वृद्धि आयी. वहीं ऑयल कंपनियों में बीपीसीएल के शेयर 85 प्रतिशत चढ़े. इस साल मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा.
बाजार का सुबह का हाल
भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला, लेकिन कुछ ही मिनटों में बाजार संभल गया. बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 40 अंकों की गिरावट के साथ खुला, निफ्टी में भी आरंभ में दबाव दिखा. हालांकि अगले कुछ ही मिनटों में बाजार संभल गया. अगले कुछ मिनटों में सेंसेक्स संभला और उसमें 25 अंक के आसपास बढ़त देखी गयी. सुबह के 9.20 बजे सेंसेक्स 27, 426 अंक पर था. वहीं, निफ्टी में 13 अंक की बढ़त आयी. 9.20 बजे निफ्टी 8261 अंक पर था.
आज के शुरुआती कारोबारी सत्र में एल एंड टी, एचसीएल, इन्फोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, अशोक लिलेंड के शेयर दबाव में थे. वहीं, बैंकिंग शेयर बेहतर प्रदर्शन करते दिखे. एचडीएफसी, पीएनबी, इंडसइंड और लूपिन के शेयर में बढ़त देखी गयी. बंबई स्टॉक एक्सचेंज में बीएसइ 200, बीएसइ 100, बीसइ मिडकैप, बीएसइ स्मॉल कैप, बीएसइ 200 के सूचकांक में बढ़त देखी गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें