मुंबई : दूरसंचार सहित दर्जन भर क्षेत्रों में एफडीआई नियमों में ढील दिए जाने के बाद से उत्साहित निवेशकों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 98 अंक मजबूत हुआ. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कल के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह 118 अंक की बढ़त के साथ 19,970.02 अंक पर खुला. पर कारोबार के दौरान यह शुरुआती तेजी कायम न रख सका और 97.50 अंक उपर 19,948.73 अंक पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 18.05 अंक उपर 5,973.30 अंक पर जा टिका. ब्रोकरों ने कहा कि अर्थव्यवस्था को नरमी से उबारने के लिए सरकार द्वारा दूरसंचार सहित करीब एक दर्जन क्षेत्रों में एफडीआई नियम उदार किए जाने से बाजार की धारणा मजबूत हुई.
उन्होंने कहा कि इनफोसिस और एचडीएफसी बैंक जैसी कंपनियों की पहली तिमाही की आय बाजार के अनुमान से बेहतर रहने से तेजी को बल मिला. इसी तरह, एशियाई बाजारों में तेजी के रख से भी बाजार की धारणा मजबूत हुई. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 15 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए जिसमें हिंदुस्तान युनिलीवर 9.86 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.18 प्रतिशत और विप्रो 2.96 प्रतिशत की बढ़त लेकर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.