23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 282 अंक चढ़ा, निफ्टी 6,000 के पार

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 282 अंक के उछाल से छह सप्ताह के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया. इन्फोसिस की अगुवाई में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में उछाल आया. पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद इन्फोसिस के शेयर में 11 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई. वहीं […]

मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 282 अंक के उछाल से छह सप्ताह के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया. इन्फोसिस की अगुवाई में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में उछाल आया. पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद इन्फोसिस के शेयर में 11 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई. वहीं करीब डेढ़ माह में नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 6,000 अंक के स्तर को पार कर गया.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंक उपर खुला. कारोबार के दौरान यह 19,785.59 से 19,991.94 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में कल के बंद से 282.41 अंक या 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,958.47 अंक पर टिका. यह 30 मई के बाद सेंसेक्स का शीर्ष स्तर है. कल सेंसेक्स में दो प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई थी.इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 73.90 अंक या 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,009 अंक पर पहुंच गया. 30 मई के बाद पहली बार निफ्टी 6,000 अंक से उपर बंद हुआ है.

एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 144.07 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,888.88 अंक पर बंद हुआ.सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा. कंपनी का शेयर सबसे अधिक 10.92 प्रतिशत चढ़ा. सेंसेक्स की बढ़ोतरी में इन्फोसिस का योगदान 157.45 अंक का रहा. इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष में डालर में आमदनी के परिदृश्य को 6 से 10 प्रतिशत पर कायम रखा. वहीं कंपनी ने रपये में आमदनी के अनुमान को बढ़ाकर 13 से 17 प्रतिशत कर दिया है.

एंजल ब्रोकिंग की शोध विश्लेषक अंकिता सोमानी ने कहा कि इन्फोसिस ने डालर में आमदनी के परिदृश्य को 6 से 10 प्रतिशत पर कायम रखा है, जबकि इसे घटाकर 6 से 8 प्रतिशत किए जाने की संभावना जताई जा रही थी. इन्फोसिस के पहली तिमाही के एकीकृत शुद्ध लाभ में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी का तिमाही लाभ बढ़कर 2,374 करोड़ रपये पर पहुंच गया है.

अन्य आईटी कंपनियों में टीसीएस का शेयर 2.94 प्रतिशत तथा विप्रो का 3.34 प्रतिशत चढ़ा. बीएसई के आईटी सूचकांक में 6.46 प्रतिशत की बढ़त रही. एशियाई बाजारों में जापान और ताइवान में तेजी रही, जबकि अन्य बाजार 0.40 से 1.62 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए. शुरआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में रहे. इन्फोसिस के अलावा एलएंडटी का शेयर 2.72 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं डॉ रेड्डीज लैब में 2.57 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.31 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज में 2.21 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.95 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.65 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.63 प्रतिशत, सिप्ला में 1.36 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.36 प्रतिशत, सनफार्मा में 1.20 प्रतिशत और भेल में 0.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. हालांकि, मारति सुजुकी का शेयर 3.58 प्रतिशत लुढ़क गया. ओएनजीसी में 2.72 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.38 प्रतिशत, हिंडाल्को में 1.1 प्रतिशत और आईटीसी में 0.95 प्रतिशत की गिरावट आई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें