मुंबई: बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 282 अंक के उछाल से छह सप्ताह के शीर्ष स्तर पर पहुंच गया. इन्फोसिस की अगुवाई में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स में उछाल आया. पहली तिमाही के अच्छे नतीजों के बाद इन्फोसिस के शेयर में 11 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई. वहीं करीब डेढ़ माह में नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी पहली बार 6,000 अंक के स्तर को पार कर गया.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 200 अंक उपर खुला. कारोबार के दौरान यह 19,785.59 से 19,991.94 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में कल के बंद से 282.41 अंक या 1.44 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,958.47 अंक पर टिका. यह 30 मई के बाद सेंसेक्स का शीर्ष स्तर है. कल सेंसेक्स में दो प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई थी.
एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 144.07 अंक या 1.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,888.88 अंक पर बंद हुआ.
अन्य आईटी कंपनियों में टीसीएस का शेयर 2.94 प्रतिशत तथा विप्रो का 3.34 प्रतिशत चढ़ा. बीएसई के आईटी सूचकांक में 6.46 प्रतिशत की बढ़त रही. एशियाई बाजारों में जापान और ताइवान में तेजी रही, जबकि अन्य बाजार 0.40 से 1.62 प्रतिशत के नुकसान के साथ बंद हुए. शुरआती कारोबार में यूरोपीय बाजार उपर चल रहे थे.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में 22 लाभ में रहे. इन्फोसिस के अलावा एलएंडटी का शेयर 2.72 प्रतिशत चढ़ गया. वहीं डॉ रेड्डीज लैब में 2.57 प्रतिशत, टाटा मोटर्स में 2.31 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज में 2.21 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक में 1.95 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.65 प्रतिशत, एनटीपीसी में 1.63 प्रतिशत, सिप्ला में 1.36 प्रतिशत, टाटा पावर में 1.36 प्रतिशत, सनफार्मा में 1.20 प्रतिशत और भेल में 0.91 प्रतिशत की बढ़त दर्ज हुई. हालांकि, मारति सुजुकी का शेयर 3.58 प्रतिशत लुढ़क गया. ओएनजीसी में 2.72 प्रतिशत, एमएंडएम में 1.38 प्रतिशत, हिंडाल्को में 1.1 प्रतिशत और आईटीसी में 0.95 प्रतिशत की गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.