मुंबई : इनफोसिस के उम्मीद से बेहतर वित्तीय नतीजों के बीच आईटी शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स करीब 229 अंक की बढ़त के साथ खुलकर छह सप्ताह के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 228.78 अंक उपर 19,904.84 अंक पर खुला. कल सेंसेक्स में 381.94 अंक की बढ़त दर्ज की गई थी. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 38.30 अंक उपर 5,973.40 अंक पर खुला. ब्रोकरों ने कहा कि इनफोसिस के बाजार की उम्मीद से बेहतर नतीजे आने से आईटी शेयरों में लिवाली बढ़ गई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.