वाशिंगटन : फ्रांस की इंजीनियरिंग कंपनी अल्स्टोम ने दुनियाभर में अनुबंध जीतने के लिए विदेश की सरकारों के अधिकारियों को रिश्वत देने के आरोप में दोष कबूल कर लिया और यह कंपनी इस मामलों को निबटाने के लिए 77.2 करोड डालर का भुगतान करेगी. रिश्वत संबंधी आरोपों के मामले में किसी कंपनी पर अमेरिका द्वारा लगाया गया यह अब तक का सबसे अधिक जुर्माना है.
अमेरिका, स्विट्जरलैंड और इंडोनेशिया की कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा अल्सटोम की छह साल से अधिक समय तक जांच के बाद यह समझौता हुआ. ‘द वाल स्टरीट जर्नल’ की खबर के अनुसार, डिप्टी अटार्नी जनरल जेम्स कोले ने कहा कि अल्सटोम का भ्रष्टाचार कई महाद्वीपों में एक दशक से अधिक समय से जारी था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.