नयी दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें पांच साल के निचले स्तर पर आने के बीच पेट्रोल व डीजल के दाम में दो-दो रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई. अगस्त के बाद से यह पेट्रोल कीमतों में लगातार आठवीं कटौती है. अक्तूबर के बाद से डीजल के दाम चार बार घटये गये हैं.
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) ने आज ईंधन कीमतों में कटौती की घोषणा की. दिल्ली में पेट्रोल अब 61.33 रुपये लीटर होगा. यह 44 माह का सबसे निचला स्तर है. अब तक पेट्रोल का दाम 63.33 रुपये लीटर पर था.
मुंबई में पेट्रोल का दाम 2.09 रुपये घटकर 68.86 रुपये लीटर पर आ गया. स्थानीय बिक्रीकर या वैट की भिन्न दरों की वजह से विभिन्न राज्यों में पेट्रोल-डीजल का दाम अलग-अलग है. दिल्ली में अब डीजल 52.51 रुपये से घटकर 50.51 रुपये प्रति लीटर रह गया.
जुलाई, 2013 के बाद से यह डीजल का सबसे कम दाम हैं. मुंबई में यह 60.11 से घटकर 57.91 रुपये लीटर रह गया. पेट्रोल, डीजल कीमतों में यह कटौती और अधिक हो सकती थी, लेकिन सरकार ने कच्चे तेल के दाम 62.37 डालर प्रति बैरल पर आने के बीच पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 2.25 रुपये लीटर और डीजल पर उत्पाद शुल्क एक रुपये लीटर बढ़ा दिया. जून में कच्चा तेल 115 डालर प्रति बैरल था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.