नयी दिल्ली : देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प (एचएमसी) ने आज केन्या में अपने ब्रांड और उत्पाद पेश करने के साथ अफ्रीकी महाद्वीप में प्रवेश करने की घोषणा की. इसने केन्या में असेंबली इकाई की भी स्थापना की है.
एचएमसी ने एक बयान में कहा कि अगले सप्ताह बुरकानिया फासो और आइवरी कोस्ट में परिचालन शुरु होगा. केन्या में अपने दोपहिया वाहन बेचने के लिए एचएमसी ने रायस ईस्ट अफ्रीका के साथ भागीदारी की है. एचएमसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी पवन मुंजाल ने कहा ‘‘ केन्या पूरे अफ्रीकी महाद्वीप की हमारी योजना में रणनीतिक बाजार है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.