मुंबई : रूपये में आज तीन दिन से जारी गिरावट का दौर कुछ थम गया. शेयर बाजार की मजबूती और निर्यातकों की ताजा बिकवाली से उतार चढ़ाव भरे कारोबार के बीच यह 60.13 रूपये प्रति डालर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि रूपये का आरंभिक लाभ लुप्त हो गया जबकि भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि उसका रूपये की विनिमय दर को लेकर कोई तय लक्ष्य नहीं है. विदेशों में डालर की मजबूती ने भी रूपये की तेजी पर अंकुश लगा दिया. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपया 60.00 रूपये प्रति डालर पर खुला और 59.91 रूपये प्रति डालर की उंचाई को छू गया.
हालांकि, रिजर्व बैंक गवर्नर ने चेन्नई में कहा कि केंद्रीय बैंक का कोई ‘विनिमय दर का लक्ष्य’’ नहीं है जिससे धारणा प्रभावित हुई. आयातकों और कुछ बैंकों की सतत डालर मांग से भी दोपहर के कारोबार में रूपया 60.38 रूपये प्रति डालर के निम्न स्तर को छू गया. बाद में सत्र के अंतिम चरण में निर्यातकों की डालर बिकवाली से रूपये में तेजी लौटी और यह 8 पैसे अथवा 0.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 60.13 रूपये प्रति डालर पर बंद हुआ. विगत तीन कारोबारी सत्रों में रूपये में 82 पैसे अथवा 1.38 प्रतिशत की गिरावट आई थी.
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 233 अंक अथवा 1.22 प्रतिशत की तेजी दर्शाता बंद हुआ. शेयर बाजार के प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शेयर बाजार में आज 164.56 करोड़ रूपये का निवेश किया. इस बीच रिजर्व बैंक ने रूपये की संदर्भ दर 60.0905 रूपये प्रति डालर और 78.0787 रूपये प्रति यूरो निर्धारित किया. पौंड और जापानी येन के मुकाबले रूपये में तेजी आई जबकि यूरो के मुकाबले इसमें गिरावट आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.