नई दिल्ली : दूरसंचार क्षेत्र की प्रमुख कंपनी भारती एयरटेल का एकल मुनाफा मुख्य तौर पर खर्च अधिक होने के कारण 31 मार्च 2013 को समाप्त चौथी तिमाही में 31.1 फीसद लुढ़कर 1,084.4 करोड़ रुपए रह गया.
कंपनी का एकल मुनाफा पिछले साल की समान अवधि में 1,574.3 करोड़ रुपए था. एयरटेल ने बंबई स्टाक एक्सचेंज को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का कुल खर्च 11.76 फीसद बढ़कर 9,816.3 करोड़ रुपए हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह 8,782.9 करोड़ रुपए था.
समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को बतौर कर 458.6 करोड़ रुपए का भुगतान करना पड़ा जो जनवरी से मार्च 2012 में अदा 276.1 करोड़ रुपए से 66 फीसद अधिक है. भारती एयरटेल की आय हालांकि इस अवधि में 7.35 फीसद बढ़कर 11,5548.3 करोड़ रुपए हो गई जो 2011-12 की जनवरी से मार्च की तिमाही में 10,757.2 करोड़ रुपए थी.
कंपनी का एकल मुनाफा 31 मार्च 2013 को समाप्त वित्त वर्ष के दौरान 11.05 फीसद बढ़कर 5,096.3 करोड़ रुपए हो गया जो 2011-12 की इसी अवधि में 5,730 करोड़ रुपए था. वित्त वर्ष 2012-13 में कंपनी की आय नौ फीसद बढ़कर 45,350.9 करोड़ रुपए हो गई जो 2011-12 में 41,603.8 करोड़ रुपए थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.