24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बार्कलेज ने 133 शेयरांे पर दाव लगाने का सुझाव दिया, रिलायंस व टीसीएस भी सूची में शामिल

नयी दिल्ली : बार्कलेज ने 2015 में निवेशकों को दुनिया भर में 133 शेयरांे पर दाव लगाने का सुझाव दिया है. उसकी इस सूची में रिलायंस इंडस्टरीज, टीसीएस व भारती एयरटेल सहित छह भारतीय कंपनियां शामिल हैं. सूची में जिन अन्य भारतीय कंपनियांे के नाम हैं उनमें एचडीएफसी बैंक, घरेलू फार्मा कंपनी ल्यूपिन व वोल्टास […]

नयी दिल्ली : बार्कलेज ने 2015 में निवेशकों को दुनिया भर में 133 शेयरांे पर दाव लगाने का सुझाव दिया है. उसकी इस सूची में रिलायंस इंडस्टरीज, टीसीएस व भारती एयरटेल सहित छह भारतीय कंपनियां शामिल हैं. सूची में जिन अन्य भारतीय कंपनियांे के नाम हैं उनमें एचडीएफसी बैंक, घरेलू फार्मा कंपनी ल्यूपिन व वोल्टास भी हैं.

बार्कलेज की रिपोर्ट ‘ग्लोबल टॉप पिक्स’ में बार्कलेज ने अनुमान लगाया है कि वैश्विक स्तर पर शेयर बाजारांे में मौजूदा तेजी का दौर जारी रहेगा और ये नौ प्रतिशत का रिटर्न देंगे. एशिया में ऊर्जा खंड में सिर्फ रिलायंस का शेयर ही सूची में शामिल है. वहीं भारती दूरसंचार खंड में व ल्यूपिन फार्मा खंड में एकमात्र शेयर हैं.

एचडीएफसी बैंक के साथ इस सूची में चीनी की सिंडा एसेट मैनेजमेंट कंपनी, चाइना लाइफ तथा चाइना रिसोर्सेज, जबकि टीसीएस के साथ लेनोवो, एलजी, मीडिया टेक और लार्गन प्रीसिसन शामिल हैं.बार्कलेज की ग्लोबल पिक्स सूची में 54 अमेरिकी शेयर, 40 यूरोप और पश्चिम एशिया के, 23 एशिया के (जापान को छोड़ कर) तथा 16 जापान के शेयर शामिल हैं.
बार्कलेज का अनुमान है कि रिलायंस इंडस्टरीज में लगायी गयी पूंजी पर 2021 तक प्रति शेयर आय लगभग दोगुना हो जाएगी. इसमें कहा गया है कि इस वृद्धि का रास्ता अगले छह से 12 माह में खुलेगा, क्योंकि इस दौरान कंपनी अपनी 16 अरब डालर की रिफाइनिंग तथा पेट्रो रसायन परियोजनाआंे को पूरा कर लेगी और 12 अरब डालर की दूरसंचार परियोजना पेश कर देगी. टीसीएस के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी की वृद्धि उद्योग से अधिक रहेगी. वहीं भारती एयरटेल को भारतीय दूरसंचार क्षेत्र में रचनात्मक, प्रतिस्पर्धी तथा नियामकीय व्यवस्था का सबसे अधिक लाभ होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें