मुंबई : रिजर्व बैंक ने आज कहा कि आवास क्षेत्र में उंचे दाम और कमजोर मांग के चलते बैंक ऋण में तीव्र गिरावट रही है. हालांकि, देश के कुछ प्रमुख शहरों में आवास के दाम लगातार बढ़ रहे हैं.
रिजर्व बैंक ने अपनी छमाही वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट में कहा, ‘‘आवास क्षेत्र में बैंक ऋण वित्त वर्ष 2012-13 में घटकर 9.5 प्रतिशत पर आ गया जो 2007-08 में 13.3 प्रतिशत रहा था.’’ रिपोर्ट के अनुसार मांग कमजोर होने के बावजूद कुछ महानगरों में मकान की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
रिजर्व बैंक के अनुसार आवास ऋण के मामले में बैंकों की गैर-निष्पादित संपत्ति :एनपीए: कम हुई है. रिपोर्ट में आवास क्षेत्र पर नजदीकी से नजर रखने की आवश्यकता जताई गई है. इसमें कहा गया है कि मुंबई जैसे कुछ महानगरों के कुछ हिस्सों में मूल्य के समक्ष सालाना किराया औसत 50 तक पहुंच चुका है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.