मुंबई : बैंकों और कंपनियों की तरफ से डालर आमद बढ़ने पर आज अमेरिकी डालर के मुकाबले रूपये में 30 पैसे का सुधार दर्ज किया गया. वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि रूपये में कल आई भारी गिरावट से घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि फेडरल रिजर्व के चेयरमैन बेन बर्नांके के बयान को समझने में भ्रम हुआ है. बर्नांके ने कहा कि वह अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार, रोजगार, उद्योग वृद्धि के आंकड़े देखने के बाद बॉंड खरीद कार्यक्रम पर उचित समय में निर्णय लेंगे. इस वक्तव्य से बाजार को सहारा मिला.
बैंकों और कंपनियों की डालर बिकवाली से रूपया आज 30 पैसे सुधरकर 59.27 रूपये प्रति डालर पर बंद हुआ. बाजार सूत्रों ने कहा कि हालांकि विदेशी निधियों द्वारा शेयर बाजार से पिछले दो सत्रों में 3,850 करोड़ रूपये की निकासी तथा विदेशों में डालर में मजबूती आने पर रूपये की तेजी कुछ सीमित हो गई.
जियोजित कॉमट्रेड के मुख्य मुद्रा रणनीतिकार हेमल जोशी ने कहा, रिजर्व बैंक द्वारा बाजार में हस्तक्षेप से बाजार धारणा को समर्थन मिला. यूरोपीय बाजार, अमेरिकी में डाउ के रख और घरेलू बाजार के प्रदर्शन से भी मुद्रा को समर्थन मिला. अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रूपये 59.74 रूपये प्रति डालर पर कमजोर खुला और कारोबार के दौरान 59.80 रूपये प्रति डालर तक लुढ़कने के बाद 59.13 रूपये प्रति डालर की उंचाई को छू गया. अंत में यह 30 पैसे अथवा 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ 59.27 रूपये प्रति डालर पर बंद हुआ.
बंबई शेयर बाजार आज लगभग 55 अंकों की तेजी के साथ बंद हुआ. इस बीच भारतीय रिजर्व बैंक ने 59.3505 रूपये प्रति डालर और 78.5930 रूपये प्रति यूरो संदर्भ दर निर्धारित किया. पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रूपये में तेजी आई.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.