मुंबई : आज लगातार तीसरे दिन सोने के मूल्य में गिरावट दर्ज की गयी, जिससे सोना 28 हजार के नीचे आ गया. सोने का दाम 620 रुपये घटकर 28 हजार के नीचे 27,380 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया.
औद्योगिक और सिक्का निर्माताओं की मांग नहीं आने से चांदी भी 1,400 रुपये उतर कर 41,700 रुपये प्रति किलो में बिकी. कारोबारियों का कहना है कि फेड रिजर्व चेयरमैन बेन बर्नांके द्वारा प्रोत्साहन पैकेज वापस लेना शुरू करने के संकेतों से वैश्विक सराफा बाजारों में जोरदार गिरावट आई, जिसका असर स्थानीय बाजार पर भी पड़ा.
इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर शादी-ब्याह का सीजन नहीं होने कीमती धातुओं की मांग में सुस्ती रही, जिसके चलते इनके भाव में नरमी आई.
न्यूयार्क में सोने के भाव 73.50 डॉलर गिरकर 1,277.50 डॉलर प्रति औंस पर आ गए. यह सितंबर 2010 के बाद सोने का सबसे निचला स्तर रहा. वहीं, चांदी के दाम 8.18 फीसदी नीचे 19.60 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज किए गए.
हालांकि, सोने की आठग्रामी गिन्नी 24,200 रुपये प्रति पर स्थिर रही. चांदी हाजिर और साप्ताहिक आपूर्ति वायदा दोनों में 1,400 रुपये गिरावट आई और इनके दाम क्रमश: 41,700 और 41,050 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किए गए. चांदी सिक्का लिवाली 78,000 और बिकवाली 79,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर टिके रहे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.