नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने दिल्ली-एनसीआर में अपनी कुछ योजनाओं में पोस्ट पेड मासिक शुल्क में करीब 12 प्रतिशत की वृद्धि करने की घोषणा की है जो दिसंबर से प्रभावी होगी. एयरटेल ने अपने ग्राहकों को भेजे एक संदेश में कहा है, तीन दिसंबर, 2014 से आपके एयरटेल मोबाइल के लिए किराया 199 रुपये प्रति माह से बढाकर 224 रुपये प्रति माह किया जा रहा है.
उद्योग सूत्रों ने कहा कि एयरटेल ने सस्ते किराया प्लान में दरें बढायी हैं. एयरटेल के प्रवक्ता ने संपर्क करने पर कहा, दिल्ली एनसीआर में हमारी कुछ पोस्टपेड योजनाओं के मासिक किराये में केवल मामूली संशोधन किया गया है लेकिन योजना के लाभों में कोई बदलाव नहीं है.
देश में एयरटेल के मोबाइल फोन ग्राहकों की संख्या 20 करोड से अधिक है जिसमें प्री पेड और पोस्ट पेड ग्राहक शामिल हैं. पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे घोषित किए जिसमें 30 सितंबर, 2014 को समाप्त हुई तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ करीब तीन गुना बढकर 1,383 करोड रुपये पहुंच गया.
उल्लेखनीय है कि कंपनी द्वारा तीन महीने के भीतर दूरसंचार सेवाओं की दरों में दूसरी बार बढोतरी की जा रही है. सितंबर में कंपनी ने मोबाइल इंटरनेट की दरें 33 प्रतिशत तक बढा दी थीं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.