26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

त्यौहारों में भी ठंडा रहा कार बाजार, अक्तूबर में सुस्त रही कार बिक्री

नयी दिल्‍ली : त्यौहारों के इस मौसम में भी कार कंपनियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं लौट सकी. मारूति सुजुकी इंडिया, हुंदै और महिंद्रा एण्ड महिंद्रा समेत प्रमुख कंपनियां अक्तूबर में अपनी शानदार बिक्री हासिल करने में नाकाम रहीं. जहां मारूति सुजुकी और हुंदै ने इस दौरान बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की, वहीं महिंद्रा […]

नयी दिल्‍ली : त्यौहारों के इस मौसम में भी कार कंपनियों के चेहरे पर मुस्कान नहीं लौट सकी. मारूति सुजुकी इंडिया, हुंदै और महिंद्रा एण्ड महिंद्रा समेत प्रमुख कंपनियां अक्तूबर में अपनी शानदार बिक्री हासिल करने में नाकाम रहीं. जहां मारूति सुजुकी और हुंदै ने इस दौरान बिक्री में मामूली वृद्धि दर्ज की, वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किलरेस्कर और फोर्ड की बिक्री में गिरावट आई. होंडा कार्स इंडिया इसमें अपवाद रही और उसने बिक्री में 18.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की.
अक्तूबर में मारूति सुजुकी की घरेलू बिक्री महज एक प्रतिशत बढकर 97,069 कारों की रही. बीते साल अक्तूबर में कंपनी ने 96,062 कारें बेची थीं. इसी तरह, हुंदै मोटर इंडिया की घरेलू बाजार में बिक्री 5.57 प्रतिशत बढकर 38,010 कारों की रही.
टाटा मोटर्स की बिक्री भी अक्तूबर माह में 17 प्रतिशत घट गई. कंपनी ने पिछले साल अक्तूबर में जहां 51,638 वाहनों की बिक्री की वहीं इस साल उसकी बिक्री 42,819 वाहनों की रही. घरेलू बाजार में टाटा के वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की बिक्री 17 प्रतिशत घटकर 38,760 वाहनों की रही. पिछले साल अक्तूबर में कंपनी ने 46,926 वाहन बेचे थे. घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू बिक्री अक्तूबर में 15.71 प्रतिशत घटकर 40,274 इकाइयों की रही, जबकि बीते साल अक्तूबर में कंपनी ने 47,787 वाहनों की बिक्री की थी.
वहीं दूसरी ओर, होंडा कार्स इंडिया की बिक्री में 18.08 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. बीते महीने कंपनी ने घरेलू बाजार में 13,242 कारें बेची, जबकि बीते साल इसी अवधि में कंपनी ने 11,214 कारों की बिक्री की थी.
आलोच्य माह में टोयोटा किलरेस्कर की घरेलू बाजार में बिक्री 4.6 प्रतिशत घटकर 12,556 वाहनों की रही जो बीते साल अक्तूबर में 13,162 वाहनों की रही थी. मारूति का कहना है कि अक्तूबर 2014 में त्यौहारों और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते कई दिन का अवकाश रहा और केवल 19 दिन ही कामकाज हुआ. इससे भी माह के दौरान कंपनी बिक्री पर असर पडा. पिछले साल अक्तूबर में 24 दिन कामकाज हुआ. कंपनी ने यह भी कहा है कि गुजरात क्षेत्र में चक्रवाती तूफान की स्थिति को देखते हुये अक्तूबर में अल्जीरिया और मिस्र को होने वाला 1,000 कारोबार का निर्यात नवंबर तक के लिये टाल दिया गया.
मारूति की हाल ही उतारी गई मध्यम आकार की सेडान कार सियाज को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली और अक्तूबर में इसकी 6,345 इकाईयां बेची गई. अक्तूबर, 2014 में फोर्ड इंडिया की बिक्री 26.62 प्रतिशत घटकर 6,723 इकाइयों की रही. कंपनी ने बीते साल अक्तूबर में 9,163 वाहनों की बिक्री की थी. इसी तरह, जापानी कार कंपनी निसान की बिक्री 15.86 प्रतिशत घटकर 4,106 वाहनों की रही.
दोपहिया वाहन खंड में, चेन्नई स्थित टीवीएस मोटर कंपनी ने बिक्री में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी ने 2,04,294 वाहन बेचे, जबकि बीते साल अक्तूबर में कंपनी ने 1,73,229 वाहनों की बिक्री की थी. इस दौरान, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया :एचएमएसआई: की कुल बिक्री मामूली रुप से बढकर 3,77,112 इकाइयों की रही जो बीते साल अक्तूबर में 3,75,793 इकाइयों की थी. कंपनी की मोटरसाइकिलों की बिक्री 5.69 प्रतिशत घटकर 1,62,270 इकाइयों की रही. वहीं इसके स्कूटर की बिक्री 6.07 प्रतिशत बढकर 1,99,495 इकाइयों की रही.
इसी तरह, रायल एनफील्ड ने भी घरेलू बिक्री में 47.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की और उसने इस दौरान 25,510 वाहनों की बिक्री की. कंपनी ने बीते साल अक्तूबर में 17,306 वाहनों की बिक्री की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें