नयी दिल्ली: विदेशी निवेशकों ने महज एक पखवाड़े में भारतीय ऋण बाजार से 17,000 करोड़ रुपये से अधिक (करीब 3 अरब डालर) की निकासी की है. डालर के मुकाबले रुपये में गिरावट के चलते निवेशकों ने यह निकासी की.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 3.14 जून के दौरान 4,092 करोड़ रपये मूल्य की ऋण प्रतिभूतियां खरीदीं, जबकि उन्होंने 21,213 करोड़ रपये मूल्य की ऋण प्रतिभूतियां बेचीं जिससे शुद्ध निकासी 17,121 करोड़ रुपये (2.98 अरब डालर) की रही.
बाजार विशेषज्ञों ने भारी बिकवाली का श्रेय रुपये में तेज गिरावट को दिया. पिछले सप्ताह डालर की तुलना में रुपया 58.98 के रिकार्ड निचले स्तर पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.