नयी दिल्ली: माइक्रोसाफ्ट को आपरेटिंग सिस्टम पर अपने अधिक ध्यान को हटाकर मोबाइल, क्लाउड व कनेक्टिड उपकरण दुनिया पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. एक नई पुस्तक में यह सुझाव दिया गया है. इसमें कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला की यात्रा के बारे में बताया गया है. जगमोहन एस भंवर की पुस्तक […]
नयी दिल्ली: माइक्रोसाफ्ट को आपरेटिंग सिस्टम पर अपने अधिक ध्यान को हटाकर मोबाइल, क्लाउड व कनेक्टिड उपकरण दुनिया पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. एक नई पुस्तक में यह सुझाव दिया गया है. इसमें कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला की यात्रा के बारे में बताया गया है.
जगमोहन एस भंवर की पुस्तक ‘नडेला: द चेंजिंग फेस आफ माइक्रोसाफ्ट’ में लिखा है कि माइक्रोसाफ्ट की विंडोज केंद्रित रणनीति शुरआत में अच्छी थी, लेकिन विंडोज पर कुछ अधिक निर्भरता की वजह से यह माइक्रोसाफ्ट के लिए एक हाथी जैसी बन गई है जिसकी सवारी करना कठिन है.’’ हैशेट इंडिया द्वारा प्रकाशित पुस्तक में नडेला की यात्रा में बताया गया है. इसमें कहा गया है कि माइक्रोसाफ्ट के तीसरे सीईओ के रुप में नियुक्ति का प्रौद्योगिकी उद्योग के भविष्य के लिए क्या मतलब है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.