मुंबई : कोटक महिंद्रा एसेट मैनेजमेंट कंपनी (केएमएएमसी) ने पाइनब्रिज म्यूचुअल फंड (पीबीआइ एमएफ) के साथ समझौता किया है जिसके तहत वह पीबीआइ की घरेलू योजनाओं का अधिग्रहण करेगी.
केएमएएमसी, कोटक महिंद्रा बैंक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है. कोटक महिंद्रा बैंक के अध्यक्ष (आस्ति प्रबंधन) गौरांग शाह ने एक बयान में कहा, ‘हमने पाइनब्रिज म्यूचुअल फंड योजनाओं के अधिग्रहण पर सहमति जताइ है. इन आस्तियों में इक्विटी केंद्रित योजनाएं भी हैं.’ इस बारे में नियामकीय मंजूरी ली जानी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.