नयी दिल्ली : डीजल के दाम सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने का संकेत देते हुए पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार से बेहतर संकेत मिल रहे हैं. उनका मंत्रालय मूल्य नियंत्रण समाप्त करने के लिए उचित मंच पर उचित समय पर इस मुद्दे को उठायेगा.
डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य व उसकी वास्तविक आयात लागत के बीच अंतर इस महीने सबसे कम प्रति लीटर 8 पैसे रह गया. डीजल के खुदरा बिक्री मूल्य में हर महीने की जानेवाली वृद्धि व अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम नरम पड़ने से डीजल पर होनेवाला नुकसान कम हुआ है. अभी इस मामले में अंतिम तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता. केंद्र की मौजूदा एनडीए सरकार ने पूर्ववर्ती यूपीए सरकार की हर महीने डीजल के दाम में 50 पैसे लीटर वृद्धि की नति को जारी रखा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.