नयी दिल्ली : नरेंद्र मोदी सरकार ने लोगों को बड़ी राहत दी है. अब लोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर एक साथ कभी भी ले सकते हैं. मोदी कैबिनेट के फैसले के बाद अब लोगों को सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर एक साथ लेने की छुट है. वह अपनी आवश्यक्ता के आधार पर सिलेंडर ले सकते हैं.
गौरतलब हो कि यूपीये सरकार ने 28 फरवरी 2014 को फैसला लिया था कि लोगों को साल भर में 9 की जगह 12 सिलेंडर मिलेंगे. लेकिन इसमें वाध्यता था कि महीने में एक ही सिलेंडर लिये जा सकते थे. मोदी कैबिनेट की इस फैसले के बाद से लोगों को काफी राहत मिली है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.