24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फॉर्च्यून की सूची में आईटीसी भारत की सबसे सम्मानित कंपनी, टीसीएस को पीछे छोडा

नयी दिल्ली: फॉर्च्यून पत्रिका की भारत की सम्मानित कंपनियों की सूची में तंबाकू से एफएमसीजी क्षेत्र में आईटीसी ने टाटा समूह की टीसीएस को पीछे छोड दिया है. फॉर्च्यून की सूची में आईटीसी सबसे सम्मानित भारतीय कंपनी बन गई है. इस बार सूची में 19 नई कंपनियों ने प्रवेश किया है जिनमें कॉग्निजेंट, बिडला समूह […]

नयी दिल्ली: फॉर्च्यून पत्रिका की भारत की सम्मानित कंपनियों की सूची में तंबाकू से एफएमसीजी क्षेत्र में आईटीसी ने टाटा समूह की टीसीएस को पीछे छोड दिया है. फॉर्च्यून की सूची में आईटीसी सबसे सम्मानित भारतीय कंपनी बन गई है. इस बार सूची में 19 नई कंपनियों ने प्रवेश किया है जिनमें कॉग्निजेंट, बिडला समूह की कंपनी आइडिया सेल्युलर व डिस्कॉम बीएसईएस राजधानी पावर लि. शामिल हैं.

सम्मानित कंपनियों की 2014 की ताजा सूची में आईटीसी के बाद इंजीनियरिंग व बुनियादी ढांचा क्षेत्र की लार्सन एंड टुब्रो, एक अन्य एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर, कार कंपनी मारति सुजुकी और सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक सबसे सम्मानित शीर्ष पांच कंपनियों में हैं.

वर्ष 2013 की सूची में टीसीएस शीर्ष पर रही थी. उसके बाद हिंद यूनिलीवर, आईटीसी, इन्फोसिस व एसबीआई का स्थान रहा था. इस बार टीसीएस छठे स्थान पर पहुंच गई है. 2014 के लिए भारत की 45 सबसे सम्मानित कंपनियों की तीसरी सालाना सूची जारी करते हुए बिजनेस पत्रिका ने कहा कि इस बार सूची में 19 नई कंपनियों को स्थान मिला है. इनमें जीएमआर इन्फ्रा, शापोरजी पालोनजी, आइडिया सेल्युलर, बीएसईएस राजधानी पावर लि, कॉग्निजेंट व अबॉट फार्मा शामिल हैं. यह सूची हे समूह के साथ सहयोग में तैयार की गई है.

विभिन्न क्षेत्र के हिसाब से देखा जाए, तो बिजली क्षेत्र में एनटीपीसी शीर्ष पर रही है. उसके बाद टाटा पावर, बीआरपीएल, पावर ग्रिड व बीएसईएस यमुना पावर का स्थान है. इनके बाद एनपीसीआईएल, अडाणी पावर, एनएचपीसी, सीईएससी, गुजरात स्टेट इलेक्ट्रिसिटी, सुजलॉन पावर, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन तथा गुजरात उर्जा विकास निगम का स्थान है.

दूरसंचार क्षेत्र में वोडाफोन शीर्ष पर रही है. उसके बाद भारती एयरटेल, आइडिया सेल्युलर, टाटा कम्युनिकेशंस, रिलायंस कम्युनिकेशंस, एयरसेल, टाटा टेली, एमटीएनएल, बीएसएनएल, एमटीएस ट्यूलिप टेलीकाम व यूनिनार का स्थान है.

इसी तरह फार्मा व स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपोलो हॉस्पिटल्स शीर्ष पर है. उसके बाद अबॉट इंडिया, जीएसके फार्मा, कैडिला, सनफार्मा, सिप्ला व रैनबैक्सी का स्थाना है.यह सूची 1,500 कंपनियों के सर्वेक्षण के बाद उद्योग के शीर्ष कार्यकारियों से मिली प्रतिक्रिया के हिसाब से तैयार की गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें