सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका) : गूगल ने कहा है कि उसने जेटपैक मोबाइल ऐप्लिकेशन बनाने वाली कंपनी को खरीद ली है जो इंस्टाग्राम जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट से मिले चित्रों के विश्लेशण के आधार पर यात्रा दिशानिर्देश तैयार करती है.
जेटपैक ने कहा कि आने वाले दिनों में इसका ऐप्लिकेशन एपल के आनलाईन ऐप्लिकेशन स्टोर से हटा लिया जाएगा.जेटपैक सैन फ्रांसिस्को से लेकर काठमांडू तक करीब 6,000 शहरों के स्थानीय आकर्षण के संबंध में दृश्य दिशानिर्देश पेश करता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.