मुंबई : घरेलू विमानन क्षेत्र में हाल में उतरी एयरएशिया इंडिया ने अपनी सभी उड़ानों पर सीमित अवधि के लिए किरायों में 20 फीसदी की कटौती की है. रियायती टिकट योजना 14 अगस्त से 17 अगस्त तक के लिए होगी.एयरएशिया की विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसके तहत यात्रियों को बेंगलुरु से चेन्नई, कोच्चि और गोवा आदि की उड़ानों पर टिकटों में 20 फीसदी की छूट मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.