नयी दिल्ली : साइकिल बनाने वाली कंपनी एटलस की मालकिन नताशा कपूर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के औरंगजेब रोड पर स्थित एक कोठी में उनका शव मिला है. मृतक महिला का नाम नताशा कपूर है. उनके पति का नाम संजय कपूर है.
खबरों के मुताबिक, पुलिस को मौके से वहां एक सुसाइड नोट मिला है. इस लेटर में नताशा कपूर ने परिवार को अपना ख्याल रखने को कहा है. बताया जाता है कि घटना के समय घर में उनका बेटा और बेटी मौजूद थे.
सूत्रों के अनुसार, नताशा कपूर ने पंखे से लटककर आत्महत्या की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे सर गंगाराम अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. पुलिस मामलेकी तफ्तीश में जुट गई है.
पोस्टमॉर्टम के बाद बुधवार को लोधी रोड स्थित श्मशान घाट में नताशा कपूर का अंतिम संस्कार किया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.