अहमदाबाद : ‘अमूल’ ब्रांड के तहत डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ ( जीसीएमएमएफ ) ने कहा है कि वह अगले 6.8 महीनों में अमेरिका में अपने कुछ डेयरी उत्पादों का विनिर्माण शुरु करेगी.
इस पहल को भारत के सहकारिता क्षेत्र की प्रमुख कंपनी के अमेरिका में बाद में खुद की विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करने के शुरुआती प्रयास के रुप में देखा जा रहा है. जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि अमूल :कैरा: जिला सहकारिता दुग्ध उत्पादक संघ :एडीसीएमपीयू: अमेरिका के न्यूजर्सी के निकट मौजूदा विनिर्माण संयंत्र के मालिक के साथ ‘थर्ड पार्टी एग्रीमेंट’ के जरिये वहां कुछ डेयरी उत्पादों का उत्पादन शुरु करेगी.
उन्होंने कहा, उत्पादन के अगले छह से आठ महीने में शुरु होने की उम्मीद है और उसके बाद फेडरेशन वहां डेयरी उत्पादों का विपणन शुरु करेगा. एडीसीएमपीयू, फेडरेशन के निदेशक मंडल के 16 दुग्ध उत्पादक संघ में शामिल है.
जीसीएमएमएफ का मौजूदा समय में अमेरिका को होने वाला डेयरी उत्पादों का वार्षिक निर्यात करीब 35 करोड़ रुपये का है. फेडरेशन इस प्रमुख बाजार में अपनी बिक्री को चार गुना करना चाहता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.