डेट्रायट : वाहन कंपनी क्रिसलर ने दुनिया भर में अपने दो माडलों के कुल 630000 वाहनों को वापस लेने का फैसला किया है.
कंपनी ने दो दिन पहले ही अमेरिकी सरकार के 27 लाख जीपों को वापस लेने के आग्रह को खारिज कर दिया था.
नेशनल हाइवे ट्रेफिक सेफ्टी एडमिनिस्ट्रेशन की वेबसाइट पर उपलब्ध दस्तावेजों के अनुसार कंपनी 4,09,000 से अधिक पेट्रियट जीप व कंपास एसयूवी को वापस बुलाएगी। यह वापसी 2010 और 2012 के माडलों में एयरबैग तथा सीटबेल्ट से जुड़ी दिक्कत को दूर करने के लिए की गई है.
इसके अलावा कंपनी दुनिया भर से रेंगलर्स जीप माडल की 221000 गाड़ियां वापस ले रही है ताकि ट्रांसमिशन फ्ल्यूड लीक समस्या को दूर किया जा सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.