24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MotoG पर Flipkart दे रहा है 2 हजार की छूट

नयी दिल्‍ली: मोटोरोला के एंड्रॉयड वर्जन 4.4.4 किटकैक मोटो जी की कीमत फ्लिपकार्ट पर दो हजार रुपये कम हैं. फ्लिपकार्ट सीमित समय के लिए यह ऑफर अपने ग्राहकों को दे रहा है. कीमतों में 2 हजार की कटौती के बाद अभी मोटो जी 8 जीबी की कीमत 10499 रुपये और 16 जीबी की कीमत 11999 […]

नयी दिल्‍ली: मोटोरोला के एंड्रॉयड वर्जन 4.4.4 किटकैक मोटो जी की कीमत फ्लिपकार्ट पर दो हजार रुपये कम हैं. फ्लिपकार्ट सीमित समय के लिए यह ऑफर अपने ग्राहकों को दे रहा है. कीमतों में 2 हजार की कटौती के बाद अभी मोटो जी 8 जीबी की कीमत 10499 रुपये और 16 जीबी की कीमत 11999 रुपये है. ड्यूल सिम मोटोरोला के दोनों मॉडल भारत में फरवरी माह से उपलब्‍ध है. कंपनी ने नवंबर 2013 में ही इन मॉडलों को बाजार में उतारने की घोषणा की थी.

अपने समूह के अन्‍य हैण्‍डसेट से है सस्‍ता

मोटोरोला का मोटो जी अपने समूह के अन्‍य कंपनियों के हैण्‍डसेट से सस्‍ता है. सैमसंग में इसी समूह के सैमसंग गैलेक्‍सी कोर 18262 की कीमत बाजार में 11,499 रुपये है. इसी समूह के सोनी एक्‍सपेरिया सी की कीमत 17,990 रुपये है. वहीं सैमसंग गैलेक्‍सी ग्रांड ड्यूज 19082 की कीमत 17,099 रूपये हैं. इस प्रकार मोटो जी बाकी हैण्‍डसेट से सस्‍ता भी है और इसमें वे सारे फीचर्स हैं जो इस समूह के बाकी हैण्‍डसेट में हैं.

कंपनी अपने हैण्‍डसेट को कर रही है अप-टू-डेट

कंपनी जुलाई माह में ही मोटो जी को एंड्रॉयड सीरिज में 4.4.4 किटकैट के रूप में अपडेट कर रही है. मोटो एक्‍स और मोटो ई दो नये नामों के साथ कंपनी बाजार में नये मॉडल उतारेगी. मोटोरोला के इस स्‍मार्ट फोन में 4.5 इंच HD एज टू एज डिस्‍प्‍ले है. इस डिस्‍प्‍ले का रिजोल्‍यूशन 720*1280 है. कंपनी दावा करती है कि इस मॉडल का कार्निंग ग्‍लास गोरिल्‍ला स्‍कीन थ्री है. 400 स्‍कैप ड्रेगन प्रोसेसर और एंड्रेयो 305 GPU के साथ इसमें एक जीबी रैम है जो हैण्‍डसेट को बेहतरीन स्‍पीड देता है.

जानिय मोटो जी के फीचर्स के बारे में

इस मॉडल का मुख्‍य कैमरा 5 मेगा पिक्‍सल और सामने का कैमरा 1.3 मेगापिक्‍सल है. मुख्‍य कैमरे के पास एक शक्तशिाली LED फ्लैस लगा है जो कम रौशनी में भी अच्‍छी तस्‍वीर लेने में मदद करता है. इसके साथ ही हैण्‍डसेट का मुख्‍य कैमरे से HD विडीयो रिकार्डिंग की जा सकती है. हैण्‍डसेट बाहर और अंदर से नैनो कोटिंग किया गया है. इससे हैण्‍डसेट में कहीं से भी पानी अंदर जाने की संभावना नहीं है. साथ ही 2070 एमएएच बैटरी हैण्‍डसेट को लंबा बैकअप देता है.

मोटोरोला के उत्‍तराधिकारियों ने हाल ही में इस आरोप का खंडन किया है कि उनकी मोटी जी और मोटो ई हैण्‍डसेट के फिचर्स समान हैं. एक स्‍पैनशि वेबसाइट में यह दावा किया गया था कि मोटी जी और मोटो ई के फीचर समान हैं

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें