नयी दिल्लीः देश में महंगाई कम होने का नाम नहीं ले रही है. दूसरी तरफ नेताओं के बयान भी जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं. प्याज, टमाटर के साथ फल और सब्जियों के दाम आसमान छु रहे हैं. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा ने महंगाई पर सफाई देते हुए कहा कि जनके गाल लाल होते हैं गाल उनके लाल होते है जो अमीर लोग होते है. टमाटर वही खाते है. देश में दाल सस्ती हो गयी है और आप टमाटर की महंगाई पर हंगामा मचा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि एक वक्त था जब टमाटर दो रुपये किलो बिका करता था आज उसका भाव बड़ा है. वैसे भी टमाटर अमीर लोगों के लिए है. थोड़ी देर बाद उन्होंने टमाटर की फसल में आयी कमी का जिक्र करते हुए कहा बारिश की वजह से देश के कई स्थानों से माल का परिवहन नहीं हो पा रहा है जिसके चलते टमाटर के दाम बढ़ गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.