मुंबई: बजाज एलायंज जनरल इंश्योरेंस अगले 2-3 सालों में छोटे एवं मझोले शहरों में 4,000 आभासी (वर्चुअल) दफ्तर खोलेगी. कंपनी इसकी योजना तैयार कर रही है. साधारण बीमा कारोबार से जुडी कंपनी ने पायलट आधार पर पहले ही इस प्रकार के एक दर्जन कार्यालय खोल चुकी है.
बजाज एलियांज जीआई के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी तपन सिंघल ने कहा, ‘हम अगले 2-3 साल में छोटे एवं मझोले शहरों में 4,000 से अधिक आभासी कार्यालय खोलने पर विचार कर रहे हैं. हमने पहले ही इस प्रकार के 12 दफ्तर पुणे तथा बेंगलूरु में पायलट आधार पर खोले हैं और हमारा अनुभव अच्छा रहा है.’
उन्होंने कहा कि देश में साधारण बीमा की पैठ फिलहाल एक प्रतिशत से कम है और इसीलिए इस प्रकार के कार्यालयों से क्षेत्र को अपनी पहुंच बढाने में मदद मिलेगी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.