नयी दिल्लीः केंद्र की एनडीए सरकार ने अपने सालाना बजट प्रस्ताव में मोबाइल फोन को सस्ता करने के साथ ही देश के ग्रामीणों को भी इससे जोड़ने का प्रस्ताव किया है. सरकार के इस प्रस्ताव का असर मोबाइल बाजार और उपभोक्ताओं पर दिखने लगा है. देश में जिस अनुपात में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, उससे यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में वर्ष 2014 के अंत तक मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या में 81 करोड़ 50 लाख को छूते हुए आठ फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2013 के दौरान देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 75 करोड़ 50 के करीब थी. वहीं, अब यह संख्या निर्धारित मानदंडों को पार करते हुए 90 करोड़ को अधिक हो चुकी है.
देश में मोबाइल उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या के हिसाब से अब यह भी कयास लगाया जा रहा है कि अब देश के महानगरों और छोटे-बड़े शहरों के अलावा गांवों में भी मोबाइल की कनेक्टिविटी होगी. गार्टनर के सीनियर रिसर्च विशेषज्ञ नेहा गुप्ता का कहना है कि भारत में मोबाइल बाजार किसी तरह खंडित हो रहा है, जहां प्रति उपभोक्ता औसत राजस्व (एआरपीयू) में तेजी से गिरावट हो रही है और एआरपीयू के तहत उपभोक्ताओं की बढ़नेवाली संख्या का ठीक ढंग से पता नहीं चल पाता है. वहीं टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के अनुसार, भारत में मई 2014 के अंत तक मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 93 करोड़ 80 लाख से भी अधिक पहुंच गयी थी. इसमें लैंडलाइन के उपभोक्ताओं को भी शामिल किया गया है. ट्राई के अनुसार भारत में केवल मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या 91 करोड़ से भी पार कर गयी है.
दुनिया के डिजिटल भविष्य में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण
देश में इंटरनेट का दायरा बढ़ने के साथ ही दुनिया के डिजिटल भविष्य को आकार देने में भारत की महत्वपूर्ण भूमिका होने जा रही है. फायरफॉक्स वेब ब्राउजर के निर्माता मोजिला फाउंडेशन के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही. मोजिला फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक मार्क सरमन ने हाल में एक साक्षात्कार में कहा कि भारत एक बड़ी ताकत होगा, न केवल लोगों के ऑनलाइन आने पर, बल्कि भविष्य के डिजिटल को आकार देने में भी. उन्होंने कहा कि वेब के फैलाव के साथ भारत व भारत के प्रतिभाशाली कोड डेवलपर्स वैश्विक डिजिटल साक्षारता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. सरमन ने कहा कि अगले एक दशक में पांच से छह अरब लोगों की वेब तक पहुंच की उम्मीद है. ऐसे में यह महत्वपूर्ण हो जाता है कि सभी समझें कि वेब कैसे काम करता है. वेब साक्षरता महत्वपूर्ण है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.