23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महीने के बाद जमानत पर रिहा हुए एमवे इंडिया के एमडी पिंकने

नयी दिल्ली: एमवे इंडिया के प्रबंधन निदेशक अधिकारी विलियम एस पिंकने को जमानत पर रिहा किया गया है. उन्हें आंध्र पुलिस ने दो माह पहले कंपनी के खिलाफ दायर याचिका के आधार पर पिंकने को गिरफ्तार किया था.डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम एस पिंकने को दो माह […]

नयी दिल्ली: एमवे इंडिया के प्रबंधन निदेशक अधिकारी विलियम एस पिंकने को जमानत पर रिहा किया गया है. उन्हें आंध्र पुलिस ने दो माह पहले कंपनी के खिलाफ दायर याचिका के आधार पर पिंकने को गिरफ्तार किया था.डायरेक्ट सेलिंग कंपनी एमवे इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी विलियम एस पिंकने को दो माह पहले गिरफ्तार किया गया था.

इस पूरे मामले पर एमवे प्रवक्ता ने कहा कि पिंकने को आंध्र प्रदेश में सभी मामलों में जमानत मिल गई है. एमवे के चेयरमैन स्टीव वान एंडल व अध्यक्ष डग डेवास ने संयुक्त बयान में कहा, ‘‘एमवे इंडिया के सीईओ पिंकने को जमानत एक बडी राहत की बात है.’’ उन्होंने कहा कि यह क्षोभ का विषय है कि इस तरह उन्हें अनावश्यक हिरासत में लिया गया और उससे भी दुखद यह है कि यह संकट इतने लंबे समय तक चला.

एमवे के क्षेत्रीय अध्यक्ष (यूरोप, दक्षिण अफ्रीका व भारत) समीर बहल ने कहा, ‘‘उनकी गिरफ्तारी व लंबे समय तक कैद अनावश्यक और अकारण थी. हम सुनवाई के दौरान मजबूती से अपना पक्ष रखेंगे.’’ पिंकने को 26 मई को एमवे इंडिया के गुडगांव मुख्यालय से गिरफ्तार किया गया था. बाद में उन्हें कुर्नूल जिले की अदालत में पेश किया गया जिसने उनकी जमानत याचिका को खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उन्हें बाद में दूसरे आपराधिक मामलों में भी गिरफ्तार किया गया. राज्य में एमवे के खिलाफ वित्तीय अनियमितता के कई मामले दर्ज किये गये हैं. हालांकि, कंपनी इन आरोपों को खारिज करती रही है.

उपभोक्ता उत्पादों की सीधे ग्राहकों को बिक्री करने वाली इस कंपनी ने भारतीय बाजार के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुये एमवे के हजारों व्यावसायियों और कर्मचारियों को सराहा है. कंपनी ने कहा है कि वह एक स्पष्ट प्रत्यक्ष बिक्री कानून के लिये नयी सराकर के साथ काम करेगी. देश में उत्पादों की सीधी ग्राहकों को बिक्री के लिये भारत में एक नया कानून बनाने की मांग की जा रही है. सरकार भी उत्पाद को बढ़ावा देने और निवेश को ज्यादा से ज्यादा भारतीय बाजारों की तरफ आकर्षित करने में लगी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें